नैनीताल में भगवान को भक्त चढ़ा सकेंगे डिजिटल चढ़ावा इस प्रसिद्ध मंदिर में लगे QR कोड
नैनीताल में भगवान को भक्त चढ़ा सकेंगे डिजिटल चढ़ावा इस प्रसिद्ध मंदिर में लगे QR कोड
नयना देवी मंदिर कमेटी के सदस्य सुरेश मलकानी ने बताया कि कई बार श्रद्धालु श्रद्धा भाव के साथ मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन कई बार उनके पास नकद या कैश नहीं होते हैं, जिसके कारण वो यहां चढ़ावा नहीं चढ़ा पाते हैं. यह देखते हुए यहां 10 दान पात्रों पर QR कोड लगाया गया है. इसमें श्रद्धालु अपने फोन के पेमेंट एप जैसे कि गूगल पे, फोन पे, पेटीएम एवं अन्य पेमेंट गेटवे से स्कैन कर चढ़ावा चढ़ा सकते हैं
हिमांशु जोशी
नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल के प्रसिद्ध मां नयना देवी मंदिर में अब डिजिटल तरीके से चढ़ावा चढ़ाया जा सकेगा. इसके लिए नयना देवी मंदिर प्रबंधन की तरफ से यहां दान पात्रों में क्यूआर कोड (QR Code) लगाए गए हैं. इन QR कोड को स्कैन कर ऑनलाइन माध्यम से इस मंदिर में चंदा दिया जा सकेगा.
नैनीताल का मां नयना देवी मंदिर विश्व भर में प्रसिद्ध है. हर साल लाखों श्रद्धालु दूर-दूर से देवी के दर्शन करने के लिए यहां पहुंचते हैं. भारत चूंकि डिजिटलाइजेशन की राह पर आगे बढ़ चला है इसलिए यहां के मंदिर भी डिजिटल होने लगे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रबंधन की तरफ से ऑनलाइन चढ़ावे की व्यवस्था लागू की गई है.
नयना देवी मंदिर कमेटी के सदस्य सुरेश मलकानी ने बताया कि कई बार श्रद्धालु श्रद्धा भाव के साथ मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन कई बार उनके पास नकद या कैश नहीं होते हैं, जिसके कारण वो यहां चढ़ावा नहीं चढ़ा पाते हैं. यह देखते हुए यहां 10 दान पात्रों पर QR कोड लगाया गया है. इसमें श्रद्धालु अपने फोन के पेमेंट एप जैसे कि गूगल पे, फोन पे, पेटीएम एवं अन्य पेमेंट गेटवे से स्कैन कर चढ़ावा चढ़ा सकते हैं. इससे लोगों को खासकर पर्यटकों को काफी सहूलियत होगी.
वहीं, नैनीताल आने वाले श्रद्धालुओं ने इस नई व्यवस्था पर खुशी जाहिर की है. उत्तर प्रदेश से आए श्रद्धालु मोहन सिंह ने कहा कि उन्होंने डिजिटल तरीके से दान दिया है. कई बार खुले पैसे नहीं होते हैं या कैश की समस्या होती है, तो ऐसे में अब यहां आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत नहीं होगी और वो लोग अपनी श्रद्धा के अनुसार मंदिर को दान दे सकेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Donation, Nainital news, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : November 04, 2022, 20:09 IST