4 पेपर 200 अंक नवंबर में होगी कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा नोट कर लें गाइडलाइंस
4 पेपर 200 अंक नवंबर में होगी कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा नोट कर लें गाइडलाइंस
CSEET 2024 Guidelines: कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट 9 नवंबर 2024 को होगा. इस कंप्यूटर बेस्ड सीएस एग्जाम के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं. आवेदक अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप के जरिए सीएसईईटी 2024 परीक्षा दे सकते हैं. यह परीक्षा दिवाली के बाद होगी. आपके पास सीएसईईटी 2024 का रिवीजन करने के लिए काफी समय है.
नई दिल्ली (CSEET 2024 Guidelines). हर साल लाखों युवा कंपनी सेक्रेटरी कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम देते हैं. इस साल कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट 9 नवंबर 2024 को होगा (CSEET 2024 Date). इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं. सीएसईईटी एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है. अभ्यर्थी अपने घर या किसी और सुविधाजनक जगह से रिमोट प्रॉक्टर मोड में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए कंप्यूटर या डेस्कटॉप का इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई है.
कंपनी सेक्रेटरी कोर्स के एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन के लिए कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस एग्जाम (सीएसईईटी) पास करना जरूरी है (Company Secretary Course). सीएसईईटी एडमिट कार्ड में परीक्षा के टाइम की जानकारी मिलेगी. उम्मीदवार 09 नवंबर तक सीएसईईटी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं (CSEET 2024 Admit Card). किसी भी तरह की टेक्निकल समस्या से बचने के लिए परीक्षा के 1-2 दिन पहले सीएसईईटी नवंबर 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
CSEET 2024 Marking Scheme: सीएसईईटी 2024 मार्किंग स्कीम क्या है?
सीएसईईटी 2024 परीक्षा में 200 अंकों के 4 पेपर रहेंगे. सीएसईईटी मार्किंग स्कीम समझकर परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं.
1- बिजनेस कम्युनिकेशन- 50 अंक
2- कानूनी योग्यता और तार्किक तर्क- 50 अंक
3- आर्थिक और व्यावसायिक वातावरण- 50 अंक
4- समसामयिक मामले और मात्रात्मक योग्यता- 50 अंक
यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा रिजल्ट कब और कैसे चेक करें? किसे मिलेगी छूट?
CSEET 2024 Guidelines: सीएसईईटी 2024 परीक्षा के लिए गाइडलाइंस
सीएसईईटी 2024 परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड है. यह एग्जाम मोड अन्य परीक्षाओं से अलग होता है. जानिए इसमें कैसे शामिल हो सकते हैं.
1- आवेदकों की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक लिंक भेजा जाएगा. उन्हें निर्धारित समय पर उस लिंक को अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर सिक्योर एग्जाम ब्राउजर SEBLite पर डाउनलोड करना होगा.
2- कैंडिडेट्स को अपने साथ सीएसईईटी 2024 एडमिट कार्ड और सरकारी विभागों द्वारा जारी पहचान पत्र (पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, यूआईडी आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि) को रिमोट प्रॉक्टर के जरिए वेरिफाई करने के लिए अपने पास रखना चाहिए.
3- आवेदकों को पेपर सबमिट होने तक परीक्षा छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षा के दौरान किसी भी तरह का ब्रेक भी नहीं दिया जाएगा.
4- CSEET के संचालन से संबंधित किसी भी निर्देश का उल्लंघन पाए जाने पर उम्मीदवारों का रिजल्ट रोका या रद्द भी किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- कौन हैं इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर? एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर हैं मशहूर
Tags: Competitive exams, Entrance examsFIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 14:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed