अजीबोगरीब : हैदराबाद के सुप्रसिद्ध बालापुर लड्डू ने बनाया रिकॉर्ड क्या है इसकी खासियत जानिए सबकुछ

हैदराबाद के बालापुर के सुप्रसिद्ध गणेश लड्डू जिसका वजन 21 किग्रा है, अब तक की रिकॉर्ड कीमत 24.60 लाख रुपये में नीलाम हुआ. नीलामी की हैदराबाद शहर के बाहरी इलाके बालापुर में शुक्रवार को शुरू हुई. इसकी नीलामी की बोली 1,116 रुपये से शुरू की गई थी.

अजीबोगरीब : हैदराबाद के सुप्रसिद्ध बालापुर लड्डू ने बनाया रिकॉर्ड क्या है इसकी खासियत जानिए सबकुछ
हाइलाइट्सइस साल बालापुर का प्रसिद्ध लड्डू 24.60 लाख में बिका. लक्ष्मा रेड्डी ने रिकॉर्ड बोली लगाते हुए जीती नीलामी. वर्ष 1994 से इस प्रतियोगिता का आयोजन होता आ रहा है. हैदराबाद : हमारे देश में हर साल कुछ न कुछ रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं. कभी खेल में, कभी राजनीति में, कभी परीक्षाओं में या फिर किसी अन्य क्षेत्र में. लेकिन हम यहां ऐसे किसी रिकॉर्ड की बात नहीं कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं लड्डू की. जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने. आज गणेशजी के विसर्जन का दिन है और भगवान गणपति को लड्डू या मोदक प्रिय है.  हैदराबाद के बालापुर का सुप्रसिद्ध गणेश लड्डू जिसका वजन 21 किग्रा है, अब तक की रिकॉर्ड कीमत 24.60 लाख रुपये में नीलाम हुआ. नीलामी हैदराबाद शहर के बाहरी इलाके बालापुर में शुक्रवार को शुरू हुई. इसकी बोली 1,116 रुपये से शुरू की गई. नीलामी में कुल 10 प्रतिभागी शामिल थे. इस कड़ी प्रतियोगिता में प्रतिभागी लक्ष्मा रेड्डी ने सबसे बड़ी बोली लगातार जीत हासिल की.  बालापुर के प्रसिद्ध लड्डू की नीलामी प्रतियोगिता वर्ष 1994 में शुरू हुई थी. तब से ये लगातार चली आ रही है. हर वर्ष लोग इस प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं. वर्ष 2021 में 21 किग्रा के बालापुरी लड्डू की आखिरी बोली 18.90 लाख रुपये लगाई गई थी. बालापुर लड्डू की 1994 से अब तक की नीलामी की कीमत, देखें लिस्ट वर्ष   कीमत(रुपये में) वर्ष  कीमत(रुपये में) 1994 450 2009 5,10,000 1995 4500 2010 5,35,000 1996 18,000 2011 5,45,000 1997 28,000 2012 7,50,000 1998 51,000 2013 9,26,000 1999 65,000 2014 9,50,000 2000 66,000 2015 10,32,000 2001 85,000 2016 14,65,000 2002 1,05,000 2017 15,60,000 2003 1,55,00 2018 16,60,000 2004 2,01,000 2019 17,60,000 2005 2,08,000 2020 No Auction Due to Covid 2006 3,00,000 2021 18,90,000 2007 4,15,000 2022 24,60,000 2008 5,07,000 ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Hyderabad, TelanganaFIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 14:42 IST