सेम सेक्स मैरिज आम्रपाली ग्रुप सुप्रीम कोर्ट में आज बड़े केस पर सुनवाई

Supreme Court Hearing LIVE: सुप्रीम कोर्ट आज सेम सेक्स मैरिज पर प्रतिबंध मामले पर अपने फैसले का रिव्यू करेगा. आम्रपाली ग्रुप से लेकर पूर्व बीजेपी सांसद ब्रज भूषण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न मामले पर सुनवाई होनी है. देश में एंटीरेट्रोवाइरल दवाओं की कमी को लेकर याचिका पर भी सुनवाई होनी है.

सेम सेक्स मैरिज आम्रपाली ग्रुप सुप्रीम कोर्ट में आज बड़े केस पर सुनवाई
Supreme Court Hearing LIVE: सुप्रीम कोर्ट में आज कई बड़े मामले पर सुनवाई है. शीर्ष कोर्ट में समलैंगिक विवाह (सेम सेक्स मैरिज), नीतीश पर अभद्र टिप्पणी, एंटीरेट्रोवाइरल दवाओं की कमी और आम्रपाली ग्रुप के बिल्डर की फ्लोर एरिया रेशियो (कम एरिया में ज्यादा फ्लोर) जैसे केस को लेकर सुनवाई है. वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट में कई अहम मामलों पर सुनवाई है. वहीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में भी कई अहम मामलों पर सुनवाई होने वाली है. आप नेता सौरभ भारद्वाज पर भाजपा नेता का मानहानि केस, आप नेता पर नरेश बाल्यान पर मकोका और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख व पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण केस पर सुनवाई होनी है. तो चलिए जानते हैं आज किन-किन मामलों पर सुनवाई होनी है- सुप्रीम कोर्ट में आज जिन मामलों पर सुनावई होने वाला है:- बिहार विधान परिषद की सदस्यता गवां चुके लालू प्रसाद के करीबी राजद के पूर्व एमएलसी सुनील सिंह की याचिका पर सुनवाई होगी. दरअसल, कार्यवाही के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री कर अपनी सदस्यता गवां दिए थे. सोमवार को कोर्ट ने सुनवाई में टिप्पणी करते हुए कहा था- ऐसा लगता है कि विधायक यह भूल गए हैं कि कड़ा विरोध जताते समय या विरोधियों की आलोचना करते समय कैसे सम्मानजनक व्यवहार किया जाना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने सिंह की टिप्पणियों को प्रथम दृष्टया अस्वीकार करते हुए कहा था कि सम्मानित सदनों के सदस्यों को दूसरों के कटु आलोचक होते हुए भी उनका सम्मान करना चाहिए. सेम सेक्स मैरिज प्रतिबंध वाले अपने फैसले की समीक्षा: समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी देने से इनकार करने संबंधी अक्टूबर 2023 के अपने फैसले की समीक्षा के अनुरोध वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट के संवैधानिक पीठ सुनवाई करेगी. जस्टिस बी.आर. गवई, जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस बी.वी. नागरत्ना, जस्टिस पी.एस. नरसिम्हा और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ इससे जुड़ी करीब 13 याचिकाओं पर कक्ष में सुनवाई करेगी. परंपरा के अनुसार, पुनर्विचार याचिकाओं पर न्यायाधीश अपने कक्ष में विचार करते हैं. शीर्ष अदालत ने पुनर्विचार याचिकाओं पर खुली अदालत में सुनवाई की अनुमति देने से इनकार कर दिया था. देश में एंटीरेट्रोवाइरल दवाओं की कमी के खिलाफ याचिका- सुप्रीम कोर्ट आज जनहित याचिका पर सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पक्षकार बनाने का निर्देश दिया था. जनहित याचिका को एचआईवी/एड्स पीड़ितों के साथ रहने वाले लोगों की एक पंजीकृत सोसायटी ने दायर की है. आम्रपाली समूह की परियोजनाओं पर सुनवाई- फ्लोर एरिया रेशियो (Floor Area Ratio) को लेकर याचिका दायर की गई थी. ऑथोरिटी ने शर्तो को मानने से इनकार कर दिया था. 23 जुलाई, 2019 को, अदालत ने एनबीसीसी को नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्रों में आम्रपाली की अधूरी आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने और इन्हें जल्द से जल्द घर खरीदारों को सौंपने के लिए कहा था. कोर्ट ने आम्रपाली ग्रुप का रेरा (रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथारिटी) रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिया था. दिल्ली हाई कोर्ट में अहम मामलों पर सुनवाई:- गिरफ्तारी से संरक्षण की मांग वाली याचिका- दिल्ली हाईकोर्ट में के एक वकील द्वारा गिरफ्तारी से संरक्षण की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा. वकील का भाई महिला से शादी करने वाला था. उस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. वकील ने गिरफ्तारी से संरक्षण की मांग की है, क्योंकि यह मामला उत्तर प्रदेश के अदालत में चल रहा है. राहत पाने वाले अधिवक्ता काशिफ का दिल्ली में वकालत करते हैं. उन्होंने साफ किया कि उनका भाई फराज अतहर की सगाई शिकायतकर्ता की बेटी से हुई थी, और महिला ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली. अधिवक्ता काशिफ के वकील की दलील है कि याचिकाकर्ता के खिलाफ एकमात्र आरोप यह है कि याचिकाकर्ता ने कथित तौर पर अपने भाई फराज अतहर को शिकायतकर्ता (पिता) से एक पत्र प्राप्त मिला था, जिसमें कहा गया था कि उसे बेटी के मुस्लिम लड़के से विवाह करने पर कोई आपत्ति नही है. चांदनी चौक पुनर्विकास परियोजना- दिल्ली हाई कोर्ट शहर के अधिकारियों को चांदनी चौक पुनर्विकास परियोजना और उसके आसपास के क्षेत्रों में कमियों और अवैध गतिविधियों को हटाने को लेकर 9 जनवरी को सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि प्रथम दृष्टया क्षेत्र में अवैध गतिविधियों और कमियों पर ध्यान दिया जाना चाहिए. एमसीडी और दिल्ली पुलिस को कानून के अनुसार यथासंभव शीघ्रता से हटाने का आदेश दिया था. राऊज एवेन्यु कोर्ट में सुनवाई:- महिला पहलवानों से उत्पीड़न- राऊज एवेन्यु कोर्ट महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख व पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पीड़ित एक पहलवान बयाज दर्ज करेगी. दरअसल उनके खिलाफ छह पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. अदालत ने 21 मई को सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए बल प्रयोग करने के आरोप तय किए थे. उसने सिंह के खिलाफ आपराधिक धमकी का आरोप भी तय किया था. साथ ही सह-आरोपी व डब्ल्यूएफआई के पूर्व सहायक सचिव विनोद तोमर के खिलाफ भी आपराधिक धमकी का आरोप तय किया था. नरेश बाल्यान पर मकोका का मामला- मकोका के मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान की जमानत याचिका पर आज सुनवाई. इसके साथ कोर्ट इस मामले में शामिल रितिक पीटर के खिलाफ दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लेने पर विचार करेगा. दिल्ली पुलिस ने मामले में एक आरोपी रितिक पीटर के खिलाफ मकोका की धारा 3 के तहत लगभग 300 पेजों की चार्जशीट दाखिल की है. इससे पहले कोर्ट ने 21 दिसंबर, 2023 को नरेश बाल्यान की जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था. दिल्ली पुलिस ने वसूली के मामले में नरेश बाल्यान को 30 नवंबर की रात में गिरफ्तार किया था. इससे पहले बीजेपी ने नरेश बाल्यान का एक ऑडिया क्लिप जारी किया था, जिसमें गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और नरेश बाल्यान के बीच बातचीत थी. Tags: DELHI HIGH COURT, Rouse Avenue Court, Supreme CourtFIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 08:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed