Photos: 400 साल में बदली अल्मोड़ा की तस्‍वीर अब ऐसा दिखता है शहर

अल्मोड़ा शहर को चंद वंश राजाओं के द्वारा बसाया गया था. यह शहर चंद राजाओं की राजधानी हुआ करती थी. हालांकि पहले चंपावत चंद वंश राजाओं की राजधानी हुआ करती थी, लेकिन कुछ समय बाद अल्मोड़ा को राजधानी बनाया गया. इतिहासकारों की मानें तो चंद राजा बालो कल्याणचंद ने अल्मोड़ा शहर बसाया था. अगर हम पहले के अल्मोड़ा और आज के अल्मोड़ा की बात करें तो यह काफी बदल चुका है. हम आपको सन् 1800 और 2022 के अल्मोड़ा की तस्वीर फोटो गैलरी के माध्यम से दिखा रहे हैं. (रिपोर्ट और फोटो-रोहित भट्ट)

Photos: 400 साल में बदली अल्मोड़ा की तस्‍वीर अब ऐसा दिखता है शहर