Mumbai Genome Sequencing: सभी 288 नमूनों के ओमीक्रोन वैरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई प्रेस रिलीज कर दी जानकारी

Mumbai Corona Update: बृहन्मुंबई नगर निगम यानी बीएमसी ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुंबई में 15वें जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) के सभी 288 नमूनों के कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बीएमसी ने आज जारी एक प्रेस रिलीज में कहा है कि ये नमूने 12 जून से एक सितंबर के बीच एकत्र किए गए थे और ये सभी मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

Mumbai Genome Sequencing: सभी 288 नमूनों के ओमीक्रोन वैरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई प्रेस रिलीज कर दी जानकारी
मुंबई. बृहन्मुंबई नगर निगम यानी बीएमसी ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुंबई में 15वें जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing)  के सभी 288 नमूनों के कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बीएमसी ने आज जारी एक प्रेस रिलीज में कहा है कि ये नमूने 12 जून से एक सितंबर के बीच एकत्र किए गए थे और ये सभी मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. प्रेस रिलीज के अनुसार, 288 नमूनों में से 106 नमूने यानी 37 प्रतिशत बीए.2.75 वैरिएंट से, 96 (33 प्रतिशत) बीए.2.75.1 वैरिएंट से और 60 (21 प्रतिशत) बीए.2.75.2  से वैरिएंट मिले. इसके अलावा 6-6 नमूने बीए.5.2 और बीजे.1 वैरिएंट से संक्रमित हैं जबकि चार नमूने बीए 2.76 स्वरूप, तीन नमूने बीए2 स्वरूप, दो नमूने बीए.1 स्वरूप से संक्रमित मिले. बीए.2.10.4, बीए.2.74, बीए.5.1, बीई.1 और बीई.3 स्वरूप से एक-एक नमूना संक्रमित मिला. अब ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट BA.4.6. की दहशत, कई देशों में तेजी से फैल रहा, जानें इसके बारे में सब कुछ जिन 288 मरीजों के नमूने लिए गए हैं उनके बारे में बीएमसी ने बताया कि इनमें 91 (32 फीसदी) की उम्र 21 से 40 साल, 84 (29 फीसदी) की उम्र 61 से 80 साल, 77 (27 फीसदी) की उम्र 41 से 60 साल, 26 (9 फीसदी) की उम्र 81 साल से ज्यादा और 10 (तीन फीसदी) मरीजों की उम्र 20 साल से कम थी. विज्ञप्ति के अनुसार, 20 साल से कम उम्र के 10 मरीजों में से तीन शून्य से तीन साल आयुवर्ग के थे और सात शून्य से 18 साल आयुवर्ग के थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Mumbai, OmicronFIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 23:06 IST