स्कूल से लौट रही मासूम पर झपटे खौफनाक कुत्ते एक सेकंड की देरी भारी पड़ती वीडियो देख सहम जाएंगे!

उल्हासनगर के कैम्प नंबर 5 स्थित गुरुनानक बाजार इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक स्कूली बच्ची पर आवारा कुत्तों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया. बच्ची स्कूल से लौट रही थी, तभी कुछ कुत्तों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. कुत्ते उसे काटने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वो किसी तरह दौड़ती रही. गनीमत रही कि आसपास के लोगों ने समय पर दखल दिया और बच्ची को बचा लिया. पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह बच्ची डरी हुई है और कुत्ते उसके पीछे दौड़ रहे हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है. नागरिकों ने महापालिका से मांग की है कि इन आवारा कुत्तों को कंट्रोल करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. वरना बड़ी अनहोनी हो सकती है. देखें वीडियो

स्कूल से लौट रही मासूम पर झपटे खौफनाक कुत्ते एक सेकंड की देरी भारी पड़ती वीडियो देख सहम जाएंगे!