Gujarat Elections 2022: पहले चरण में 5 फीसदी कम हुआ मतदान वीकडे हो सकती है वजह रिजल्ट क्या होगा

Gujarat Polls: गुजरात विधानसभा चुनाव का पहला चरण को समाप्त हो गया, लेकिन इसने राजनीतिक पार्टियों की नींद उड़ा दी है. दरअसल, इस चरण में पिछले साल के मुकाबले 5 फीसदी कम मतदान हुआ. इसे लेकर बीजेपी का कहना है कि यह बात उसके पक्ष में है, जबकि कांग्रेस का कहना है कि जब भी मतदान की दर गिरती है बीजेपी को नुकसान होता है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह 5 फीसदी कम वोटिंग 8 दिसंबर को किसके पक्ष में जाती है.

Gujarat Elections 2022: पहले चरण में 5 फीसदी कम हुआ मतदान वीकडे हो सकती है वजह रिजल्ट क्या होगा
हाइलाइट्ससाल 2017 में 68 फीसदी से ज्यादा हुआ था मतदानसाल 2012 में भी वोटिंग की दर करीब 72 फीसदी थीबीजेपी-कांग्रेस-आप कर रहे अपनी-अपनी जीत का दावा अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में साल 2017 के मुकाबले 5 फीसदी कम मतदान हुआ. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 8 दिसंबर को यह किसके पक्ष में जाता है. किस पार्टी को इससे लाभ होगा. 1 दिसंबर को शाम 5 बजे तक करीब 63 फीसदी मतदान हुआ. जबकि, साल 2017 में 68 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था और साल 2012 में करीब 72 फीसदी था. पहले चरण के चुनाव में कम मतदान होने की कई वजह बताई जा रही हैं. कोई कह रहा है कि गुजराती मतदाताओं में उत्साह कम था, मतदान वीकडे पर था. हालांकि, उस दिन सरकारी छुट्टी थी. इधर, इस कम मतदान को लेकर बीजेपी के नेता किसी भी तरह की चिंता से इनकार कर रहे हैं. उनका दावा है कम मतदान का मतलब एंटी-इनकमबेंसी कतई नहीं है. अगर एंटी-इनकमबेंसी होती मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान करते. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने up24x7news.com से कहा कि हमारी पार्टी के मतदाता तो वोट देने आए, लेकिन हो सकता है कि कांग्रेस के मतदाताओं ने मतदान न किया हो. क्योंकि विपक्ष का चुनाव प्रचार हताशा भरा था. दर गिरने से बीजेपी को नुकसान- कांग्रेस दूसरी तरफ, कांग्रेस का कहना है कि वोट की दर गिरने से बीजेपी की सीटें कम हो जाती हैं. पार्टी के नेताओं ने कहा जब 2012 के पहले चरण के मतदान में मतदान 72 फीसदी से गिरकर 68 फीसदी पर आया तो बीजेपी की सीटें भी गिरकर 63 से 48 हो गईं. जबकि, कांग्रेस को 16 सीटों का फायदा हुआ था. कांग्रेस ने दावा किया कि बीजेपी के मतदाता पार्टी से आक्रोश के चलते मतदान करने घरों से नहीं निकले. मतदाताओं ने अभूतपूर्व काम किया- सीएम केजरीवाल इस बीच, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि पहले चरण के चुनाव में गुजराती मतदाताओं ने अभूतपूर्व काम किया है. उन्होंने परिवर्तन के लिए मतदान किया. इस पर एक कांग्रेसी ने कहा कि परिवर्तन तो होगा, लेकिन कांग्रेस के लिए. बता दें, पहले चरण के मतदान में गुजरात के हर जिले में मतदान की दर पिछले चुनाव के मुकाबले कम हुई. बीजेपी ने झोंक दी पूरी ताकत गौर करने लायक बात यह है कि मतदान की दर तब गिरी है, जब पीएम नरेंद्र मोदी ने धुआंधार 30 रैलियां और जबरदस्त रोड शो किया. जबकि, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी महज एक दिन के लिए गुजरात आए और केवल दो रैलियां कीं. कांग्रेस ने इस चुनाव में घर-घर दस्तक देकर चुनाव प्रचार किया. जबकि, आप ने इस चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया है. उसने अपना मुख्यमंत्री चेहरा भी घोषित कर दिया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly Elections 2022, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 02, 2022, 19:59 IST