कांग्रेस नेता मनीष तिवारी बोले- संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति स्त्री है या पुरूष इस झंझट में पड़ने का कोई मतलब नहीं

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने लोकसभा में अपनी पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहकर संबोधित करने से जुड़े विवाद पर शुक्रवार को कहा कि किसी भी संवैधनिक पद पर आसीन व्यक्ति समान रूप से सम्मानीय है और इस झंझट में पड़ने का कोई मतलब नहीं है कि वह व्यक्ति स्त्री है या पुरूष. पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने इस विवाद के लेकर एक ट्वीट किया है.

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी बोले- संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति स्त्री है या पुरूष इस झंझट में पड़ने का कोई मतलब नहीं
हाइलाइट्सकांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने इस विवाद के लेकर एक ट्वीट किया है. संवैधानिक पद को सम्मान देना होता है और संस्था के प्रति आदर होनी चाहिए. महिला हो या पुरुष, संवैधानिक पद पर आसीन कोई व्यक्ति समान रूप से आदरणीय है. नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने लोकसभा में अपनी पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहकर संबोधित करने से जुड़े विवाद पर शुक्रवार को कहा कि किसी भी संवैधनिक पद पर आसीन व्यक्ति समान रूप से सम्मानीय है और इस झंझट में पड़ने का कोई मतलब नहीं है कि वह व्यक्ति स्त्री है या पुरूष. पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने इस विवाद के लेकर एक ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि महिला हो या पुरुष, संवैधानिक पद पर आसीन कोई व्यक्ति समान रूप से आदरणीय है. संवैधानिक पद को सम्मान देना होता है और संस्था के प्रति आदर होनी चाहिए. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा कहा कि किसी पद पर आसीन व्यक्ति उस पद के अनुरूप हो जाता है. इस झंझट में पड़ने का कोई मतलब नहीं है कि वह व्यक्ति स्त्री है या पुरुष. संसद में इस मुद्दे को लेकर काफी हुआ था हंगामा  गौरतलब है कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कहकर संबोधित किए जाने को लेकर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल ने संसद में एक-दूसरे पर तीखे प्रहार किए थे. संसद में इस मुद्दे को लेकर काफी हंगामा हुआ था. भाजपा ने कांग्रेस को ‘आदिवासी, महिला और गरीब विरोधी’ करार दिया  भाजपा ने कांग्रेस को ‘आदिवासी, महिला और गरीब विरोधी’ करार देते हुए कहा कि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस पर माफी मांगनी चाहिए. वहीं कांग्रेस ने दावा किया कि लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कई भाजपा नेताओं ने सोनिया गांधी के साथ अपमानजनक व्यवहार किया. जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए. दूसरी तरफ चौधरी ने अपने बयान को लेकर सफाई देते हुए कहा कि चूकवश उनके मुंह से एक शब्द निकल गया है. जिसे भाजपा तिल का ताड़ बना रही है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात कर माफी मांगेंगे. लेकिन इन ‘पाखंडियों’ से माफी नहीं मांग सकते. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Adhir Ranjan Chowdhury, BJP, Congress, Manish Tewari, Sonia Gandhi, Union Minister Smriti IraniFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 16:09 IST