जिस जमीन के सबसे करीबी इंसान एसट्रोनॉट हो वहां पहुंची इंडियन नेवी महिला अफसर

Indian navy news: लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना और रूपा ने करीब तीन साल से यात्रा के लिए तैयारी की. नेवी ने सागर परिक्रमा के दूसरे एडिशन के लिए इन दोनों अफसरों ने गोवा से मॉरिशस, गोवा से कैपटाउन होते हुए रियो-डी-जेनरो और वहां से वापस, गोवा से पोर्ट ब्लेयर तक का सफर भी बोट में पूरा किया. इन्होंने मेडिकल के गुर सीखे ताकि 8 महीने के सफर में खुद का ध्यान रख सकें साथ ही बोट का मेंटेनेस भी सीखा. सरकम नेविगेशन के लिए जरूरी है कि उसी पोर्ट पर सफर खत्म करना होगा जहां से शुरू किया है. गोवा से यह सफर शुरु हुआ और वहीं पर पूरा होगा. तीन केप्स इसमें ऑस्ट्रेलिया की केप ल्यूविन, साउथ अमेरिका की केप होर्न, साउथ अफ्रीका मे केप ऑफ गुड होप्स से गुजर कर अपनी साहसिक यात्रा पूरी केंगी.

जिस जमीन के सबसे करीबी इंसान एसट्रोनॉट हो वहां पहुंची इंडियन नेवी महिला अफसर