Gold Price Today: बाजार के साथ सोना-चांदी भी लुढ़का गोल्ड 225 रुपये और सिल्वर 315 रुपये नीचे आया
Gold Price Today: बाजार के साथ सोना-चांदी भी लुढ़का गोल्ड 225 रुपये और सिल्वर 315 रुपये नीचे आया
Gold Price Today : बुधवार को सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी में 10 ग्राम सोने की कीमत आज 225 रुपये गिरकर 50,761 पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,986 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
हाइलाइट्सबुधवार को सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली.दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 225 रुपये और चांदी 315 रुपये सस्ता हुआ.इससे पहले मंगलवार को दोनों की कीमतों में थोड़ी तेजी देखी गई थी.
नई दिल्ली. दो दिनों की तेजी के बाद आज बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम 225 रुपये लुढ़ककर 50,761 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,986 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी की चमक भी थोड़ी फीकी हुई और इसकी कीमत 315 गिरकर 54,009 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले ट्रेड में चांदी 54,324 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
गौरतलब है कि इस हफ्ते के शुरुआती 2 दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बताया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में तेजी देखी गई है और यह 1,702 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, सिल्वर की कीमत पिछले कई दिनों की तरह सपाट बनी हुई है. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में चांदी आज 18.18 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा है कि डॉलर में मजबूती और यूएस के आर्थिक आंकड़ों के अनुमान के बीत सोने की कीमत 1700 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गई.
ये भी पढ़ें- 100 साल पुराने बैंक ने Fixed Deposit पर बढ़ाई ब्याज दर, जानिए कितना होगा लाभ
सोने की शुद्धता जांचें
सोना की शुद्धता की पहचान के लिए आप सरकार द्वारा बनाई गए ऐप बीआईएस केयर ऐप (BIS Care App) का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां आप केवल उसकी शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि सोने की क्वालिटी के संबंध में शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं. साथ ही आपकी शिकायत पर क्या कार्यवाही हुई है इसकी भी जानकारी आपको लगातार मिलती रहेगी.
शेयर मार्केट में लगातार दूसरे दिन गिरावट
बुधवार को एक बार फिर शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 168.08 अंक (0.28 फीसदी) टूटकर 59,028.91 पर और निफ्टी 31.20 अंक (0.18 फीसदी) गिरकर 17,624.40 के स्तर पर बंद हुआ. सेक्टोरल इंडाइसेज की बात करें तो ऑटो व बैंक के शेयरों ने सर्वाधिक नुकसान कराया. वहीं, मीडिया, फार्मा व आईटी ने बेहतर प्रदर्शन किया. निफ्टी पर सर्वाधिक घाटे वाले शेयरों में टाटा मोटर्स (-2.56 फीसदी), बजाज ऑटो (-2.17 फीसदी) व इंडसइंड बैंक (-1.69 फीसदी) शामिल रहे. आज सुबह डॉलर के मुकाबले रुपया भी गिरावट के साथ बंद हुआ. बुधवार को रुपया 7 पैसा गिरकर रुपये के मुकाबले 79.89 के स्तर पर बंद हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: 24 carat gold price, Business news in hindi, Gold, Silver price, Silver Price TodayFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 16:52 IST