ग्लेशियर पर मंदिर देवी कुंड को बनाया स्विमिंग पूल बागेश्वर में बाबा का झोल

बागेश्वर में इस बाबा ने लोगों से कहा कि मां भागवती उनके सपने में आईं और देवी कुंड में मंदिर बनाने को कहा. लोगों ने उनकी बातों में आकर इस काम में उनका साथ दिया. हालांकि अब बाबा ने पवित्र देवी कुंड को स्वीमिंग पूल बना दिया है. लोग इससे खासे नाराज हैं और इसे देवी का अपमान करार दे रहे हैं.

ग्लेशियर पर मंदिर देवी कुंड को बनाया स्विमिंग पूल बागेश्वर में बाबा का झोल
बागेश्वर. उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में सुंदरढुंगा में सरकारी जमीन हड़पने का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक बाबा ने ग्लेशियर पर चोरी-छिपे मंदिर बना डाला. इस बाबा का नाम योगी चैतन्य आकाश है और उनका दावा है कि देवी भगवती उनके सपने में आई थीं और पहाड़ों पर 5,000 मीटर (16,500 फीट) से ज्यादा की ऊंचाई पर मंदिर बनाने का आदेश दिया था. योगी चैतन्य के इस दावे पर वहां पास के ही गांव में रहने वाले लोग भी सवाल उठाते हैं. इसी में एक महेंद्र सिंह धामी भी हैं, जिन्होंने बाबा पर देवी कुंड को अपवित्र करने का आरोप लगाया है. अंग्रेजी अखबरा टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, धामी ने कहा, ‘बाबा ने लोगों से कहा कि देवी भागवती उनके सपने में आईं और देवी कुंड में मंदिर बनाने को कहा. लोगों ने उनकी बातों में आकर इस काम में उनका साथ दिया. हालांकि तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए पवित्र देवी कुंड को अब बाबा ने स्वीमिंग पूल बना दिया है. वो अक्सर वहां नहाते दिखाई देते हैं. ये तो पवित्र जगह को अपवित्र करने जैसा है.’ वहीं एक और शख्स प्रकाश कुमार कहते हैं, ‘ये तो ईशनिंदा है! सदियों से हर 12 साल में नंदा राज यात्रा के दौरान देवी-देवता देवी कुंड में आते हैं. इस बाबा ने लोगों को गुमराह करके हमारी परंपराओं के खिलाफ ये मंदिर बना डाला है.’ यह भी पढ़ें- कौन हैं उषा चिलुकुरी, जिनके पति जेडी वैंस को ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार गांववालों की इन आपत्तियों के बाद अब प्रशासन की भी नींद खुली है और उन्होंने इस अवैध निर्माण की जांच शुरू कर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, कपकोट के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट अनुराग आर्य ने बताया कि वन विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग के कुछ लोग जल्द ही देवी कुंड जाएंगे. अतिक्रमण हटाकर योगी चैतन्य के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बारे में अभी पता चला है.’ यह भी पढ़ें- IAS पूजा खेडकर के घर सुबह-सुबह पहुंची पुलिस, डेढ़ घंटे तक कमरे में चलती रही पूछताछ, आखिर क्या हुई बात वहीं ग्लेशियर रेंज के रेंजर एनडी पांडे ने बताया, ‘हमें इस बारे में जानकारी मिली है. हालात का जायज़ा लेने के लिए एक टीम भेजी जा रही है.’ इस घटना से खुफिया और प्रवर्तन एजेंसियों की नाकामी भी सामने आई है. खासकर तब, जब राज्य सरकार संवेदनशील इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चला रही है. बिना रोक-टोक संवेदनशील क्षेत्रों में काम कर रहे ऐसे लोगों को लेकर स्थानीय लोग और अधिकारी दोनों ही चिंतित हैं. Tags: Bageshwar News, Fake Baba, Uttarakhand big newsFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 09:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed