NSA Ajit Doval Video: अजीत डोभाल की ललकार सुन पाकिस्तान और विदेशी मीडिया के उड़े होश जमकर बजी ताली

Ajit Doval Video: एनएसए अजीत डोभाल ने आईआईटी मद्रास के 62वें कॉन्वेक्शन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने ऐसी ललकार लगाई, जिसकी गूंज सात समंदर पार तक गई होगी. अजीत डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया और पाकिस्तान के पुराने जख्म को ताजा किया. उन्होंने विदेशी मीडिया को भी फटकार लगाई. विदेशी मीडिया ने फेक खबर फैलाई थी कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को नुकसान हुआ. इस पर उन्होंने ललकारते हुए कहा कि एक भी फोटो तो दिखाईए. अजीत डोभाल के भाषण के दौरान खूब तालियां बजीं.

NSA Ajit Doval Video: अजीत डोभाल की ललकार सुन पाकिस्तान और विदेशी मीडिया के उड़े होश जमकर बजी ताली