1 दिन में एक ही कुत्ते ने 25 को काटापकड़ने गए शख्स की 20 दिन बाद रेबीज से मौत
Karnataka Dog: इलकल शहर में एक कुत्ते ने 25 लोगों को काट लिया, जिसका असर 20 दिन बाद देखने को मिला, जब फायर ब्रिगेड कर्मचारी रफीक वालीकर की रेबीज से मौत हो गई. घटना के बाद बाकी घायलों को एंटी-रेबीज वैक्सीन दी जा रही है. नगर पालिका पर भी सवाल उठ रहे हैं कि पकड़े गए कुत्ते की लैब जांच रिपोर्ट अभी तक क्यों नहीं आई.