ICC चेयरमैन होना चाहिए था सम्मान समारोह में दादा को क्यों भड़काने लगीं ममता
कोलकाता में वूमेंस वर्ल्ड कप विजेता ऋचा घोष के सम्मान समारोह में ममता बनर्जी ने सौरव गांगुली को आईसीसी चेयरमैन न बनाए जाने पर बीजेपी पर निशाना साधा. ममता ने कहा कि दादा को आज इस पद पर होना चाहिए था. उनका इशारा जय शाह की ओर था, जो वर्तमान में आईसीसी चेयरमैन हैं. ममता ने कहा, “देर-सवेर सौरव जरूर आईसीसी अध्यक्ष बनेंगे.”