कम हो गई ईएमआई 50 लाख के होम लोन और 10 लाख के ऑटो लोन पर कितने पैसे बचेंगे

Home Auto Loan EMI : रिजर्व बैंक ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए 2 महीने में लगातार दूसरी बार रेपो रेट घटा दिया है. इसका सीधा फायदा होम और ऑटो लोन सहित सभी तरह के खुदरा कर्ज पर मिलेगा. इस कटौती के बाद आपकी ईएमआई भी हजारों रुपये कम हो जाएगी.

कम हो गई ईएमआई 50 लाख के होम लोन और 10 लाख के ऑटो लोन पर कितने पैसे बचेंगे