F-16 पर लदे परमाणु! PAK ने 1990 में कर ली थी तबाही की तैयारी CIA अफसर का दावा

Pakistan News Today: अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के पूर्व अधिकारी रिचर्ड बार्लो ने खुलासा किया कि 1990 में पाकिस्तान अपने F-16 लड़ाकू विमानों पर परमाणु हथियार फिट कर रहा था. उन्होंने इसे इस्लामिक बम करार देते हुए कहा कि अमेरिका की सैन्य मदद पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम में लगी. बार्लो के मुताबिक, वॉशिंगटन ने जानबूझकर आंखें मूंद लीं ताकि अफगान युद्ध में पाकिस्तान का साथ बना रहे.

F-16 पर लदे परमाणु! PAK ने 1990 में कर ली थी तबाही की तैयारी CIA अफसर का दावा