आपकी बालकनी बन सकती है एक मिनी ऑरेंज गार्डन आज ही लगाए बोन्साई सिट्रस ट्री
Gardening Tips : नींबू, मौसंबी और संतरे के पेड़ अब सिर्फ बागों तक सीमित नहीं रहे! थोड़ी सी देखभाल और सही तकनीक से ये पेड़ बोन्साई के रूप में आपकी बालकनी की शान बढ़ा सकते हैं. खट्टे फलों की खुशबू, ताजगी और हरियाली से भरे ये सिट्रस बोन्साई न सिर्फ सजावट बल्कि जीवनशैली का हिस्सा बन रहे हैं.