VIDEO: केरल के बीच में फंसी SUV यूजर्स ने लगा दी ड्राइवर की क्लास किए मजेदार कमेंट

Kerala Viral Video: केरल में एक नौजवान की गैरजिम्मेदाराना हरकत की वजह से एक SUV बीच में फंस गई. अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स ड्राइवर की इस हरकत से काफी नाराज हैं. लोगों ने वीडियो पर कई मजेदार कमेंट भी किए हैं.

VIDEO: केरल के बीच में फंसी SUV यूजर्स ने लगा दी ड्राइवर की क्लास किए मजेदार कमेंट
हाइलाइट्सकेरल के बीच में फंस गई SUVवीडियो वायरल, यूजर्स ने किए कई मजेदार कमेंटगाड़ी को बाहर निकालने क्रेन बुलाया गया. केरल. पूरे भारत में समुद्र तटों पर कारों के फंसने की कई घटनाएं सामने आई हैं. कुछ दिनों पहले गोवा के मशहूर मोरजिम बीच के आसपास की मुलायम बीच की रेत में एक गाड़ी फंस गई थी. अब कुछ ऐसा ही मामला केरल से भी सामने आया है. दरअसल एक नौजवान की गैरजिम्मेदाराना हरकत की वजह से उसकी जीप कंपास गाड़ी बीच पर फंसा गई. इस पूटी घटना का एक वीडियो रेडिट में सामने आया है. वायरल वीडियो में एक लाल रंग की जीप कम्पास गाड़ी को केरल के समुद्र तट के बहुत करीब चलाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में कुछ सेकंड के अंदर कार रेत में फंस जाती है. फिर कई कोशिशों के बाद भी चालक अपनी गाड़ी को नहीं निकाल पाता. KillerFernandes नाम के एक Reddit यूजर ने कैप्शन के साथ वीडियो पोस्ट कर कहा ‘यह आदमी इसका हकदार है’.  वीडियो में आगे दिखता है कि लोग ड्राइवर की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं और बाद में उसके साथ लड़ रहे हैं. एसयूवी के टायर रेत में गहरे उतरते गए. फिर जीप को समुद्र के किनारे से बाहर निकालने के लिए एक क्रेन बुलाया गया. वीडियो पर कई यूजर्स ने किया मजेदार कमेंट हालांकि वायरल हो रहे वीडियो में यह नहीं दिख रहा है कि कार समुद्र के किनारे से बाहर निकली या नहीं. अब तक वीडियो को 99,000 से ज्यादा अपवोट और 1,100 से ज्यादा कमेंट मिल चुके हैं. ड्राइवर की इस अजीबोगरीब और गैरजिम्मेदाराना हरकत से इंटरनेट यूजर्स बिल्कुल खुश नहीं हैं. https://www.reddit.com/r/Kerala/comments/xfbe2t/this_guy_deserves_it/?utm_term=2021109509&utm_medium=post_embed&utm_source=embed&utm_name=&utm_content=header ये भी पढ़ें: चेन्नई में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने 2 सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल को रौंदा, मौत एक यूजर ने लिखा, ‘लोगों को कार को खींचने के बजाय उसे समुद्र में और धकेल देना चाहिए था. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘दिखावे का यहीं अंजाम होता है’. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कार के अंदर कितने सवार लोग थे और हादसे में कोई घायल हुआ है या नहीं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Viral videoFIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 23:18 IST