CSPOC 2026: भारत की डेमोक्रेसी पर शक करने वालों को PM मोदी का करारा जवाब बताया कैसे मिली विकास को रफ्तार

PM Modi CSPOC 2026: दिल्ली में CSPOC 2026 का उद्घाटन करते हुए PM नरेंद्र मोदी ने भारत की लोकतांत्रिक ताकत पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र ही उसकी स्थिरता, विकास और वैश्विक पहचान की सबसे बड़ी वजह है. UPI से लेकर वैक्सीन और अर्थव्यवस्था तक, भारत ने लोकतंत्र की ताकत दुनिया को दिखाई है.

CSPOC 2026: भारत की डेमोक्रेसी पर शक करने वालों को PM मोदी का करारा जवाब बताया कैसे मिली विकास को रफ्तार