Tharad Assembly Election 2022: थराद सीट पर कांग्रेस-भाजपा में रहा है सीधा मुकाबला उप-चुनाव में BJP हारी वापसी की जद्दोजहद
Tharad Assembly Election 2022: थराद सीट पर कांग्रेस-भाजपा में रहा है सीधा मुकाबला उप-चुनाव में BJP हारी वापसी की जद्दोजहद
Tharad Assembly Election: थराद विधानसभा सीट को भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में जीता था, लेकिन वह 2019 के उप-चुनाव में इस सीट पर अपनी करिश्मा कायम नहीं रख पाई. 2019 में कांग्रेस के गुलाबसिंह पीराभाई राजपूत ने भाजपा के अपने निकट प्रतिद्धंदी पटेल जीवराजभाई जगताभाई को 6,372 मार्जिन के साथ शिकस्त देकर सीट पर कब्जा किया. इस सीट से भाजपा के वर्तमान लोकसभा सांसद परबतभाई सवभाई पटेल लगातार 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव जीतते आए हैं.
हाइलाइट्स2012 से भाजपा जीत रही थराज विधानसभा सीट का चुनाव2019 के उप-चुनाव में भाजपा के हाथ से फिसली सीट 1962 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी भी लहरा चुके जीत का परचम
बनासकांठा. गुजरात की थराद विधानसभा सीट (Tharad Assembly Seat) बेहद ही अहम सीट मानी जाती है. इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला होता रहा है. इसका बड़ा उदाहरण यह है कि जिस सीट को भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में जीता था, वह 2019 के उप-चुनाव में खिसकर कांग्रेस के पाले में चली गई.
इस सीट से 2012 और 2017 के लगातार दो बार चुनाव जीतने वाले परबतभाई सवभाई पटेल के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यहां उपचुनाव में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा. 2019 में कांग्रेस के गुलाबसिंह पीराभाई राजपूत ने भाजपा के अपने निकट प्रतिद्धंदी पटेल जीवराजभाई जगताभाई को 6,372 मार्जिन के साथ शिकस्त देकर सीट पर कब्जा किया था. यह सीट बनासकांठा जिले (Babaskantha District) और संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है.
PM मोदी का AAP पर निशाना, बोले-कांग्रेस ने ‘अपशब्द’ कहने का ठेका दूसरों को दिया
थराज विधानसभा सीट पर 2017 के चुनावों की बात करें तो भाजपा के परबतभाई सवभाई पटेल को 69,789 यानी 38.75 फीसदी वोट हासिल हुए थे जबकि कांग्रेस के राजपूत डामराजी देवजीभाई को दूसरे स्थान पर रहते हुए 58,056 यानी 32.23 प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे. परबतभाई ने देवजीभाई को 11,733 मतों से शिकस्त दी थी. वहीं, 2012 के चुनाव की बात करें तो भाजपा के परबतभाई सवभाई पटेल को 68,517 वोट हासिल हुए थे. कांग्रेस के पटेल मावजीभाई चंदाभाई ने दूसरे नंबर पर रहते हुए 65,044 मत प्राप्त किए थे. परबतभाई सवभाई ने मावजीभाई चंदाभाई को 3,473 मतों के अंतराल से हरा दिया था.
अहम बात यह है कि इस सीट पर 1962 में निर्दलीय प्रत्याशी भीमजीभाई जगन्नाथभाई पटेल ने एसडब्लूए के रमनलाल चिमनलाल दोशी को 8,986 वोटों के अंतराल से शिकस्त देकर जीत दर्ज की थी. वहीं, इस सीट पर 2019 के उप-चुनाव में कांग्रेस के गुलाबसिंह पीराभाई राजपूत ने 72,959 यानी 48.55 फीसदी मत हासिल कर भाजपा के पटेल जीवराजभाई जगताभाई को 66,587 यानी 44.31 प्रतिशत मतों पर ही सिमेट दिया था. गुलाबसिंह ने जीवराजभाई को 6,372 मतों के अंतराल से हराकर सीट पर फतह हासिल की.
संसदीय सीट पर भी भाजपा काबिज
थराद विधानसभा सीट बनासकांठा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस सीट पर 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के परबतभाई सवभाई पटेल ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के पार्थीभाई गलबाभाई भटोल को 3,68,296 मतों के अंतराल से शिकस्त देकर जीत दर्ज की थी.
इस सीट पर 2014 का चुनाव भी भाजपा के चौधरी हरिभाई पार्थीभाई ने 2,02,334 मतों के अंतर से जीता था. अहम बात यह है कि 2019 में सांसद चुने गये भाजपा के परबतभाई सवभाई पटेल ने ही 2017 में थराद विधानसभा का चुनाव जीता था. उनके सांसद चुने जाने के बाद इस सीट पर 2019 में उप-चुनाव करवाए गए जिसमें यह सीट भाजपा के हाथ से खिसक कर कांग्रेस के पास चली गई.
विधानसभा में मतदाताओं की संख्या करीब ढाई लाख
गुजरात में कुल वोटरों की संख्या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 महिला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. बनासकांठा जिला और लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली थराद विधानसभा सीट (Tharad Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 2,48,208 है. इनमें से 1,29,947 पुरूष और 1,18,261 महिला मतदाता हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 12:58 IST