Dhanera Assembly Election 2022: कांग्रेस के वर्चस्‍व वाली सीट है धनेरा हैट्र‍िक लगाने की चुनौती 1962 से जीते सात चुनाव

Dhanera Assembly Election: धनेरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने सबसे ज्‍यादा चुनाव जीते हैं. 2017 के व‍िधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस के पटेल नथाभाई हेगोलाभाई ने जीत का परचम लहराया था. 2012 में भी कांग्रेस का ही कब्‍जा रहा. अब तक हुए चुनावों की बात करें तो कांग्रेस ने 1962, 1972, 1975, 1985, 1995, 2012 और 2017 के सभी चुनाव जीते हैं. अहम बात यह है क‍ि 1980 का व‍िधानसभा चुनाव यहां पर जेएनपी (जेपी) के जोइता भाई कसनाभाई पटेल ने जीता था.

Dhanera Assembly Election 2022: कांग्रेस के वर्चस्‍व वाली सीट है धनेरा हैट्र‍िक लगाने की चुनौती 1962 से जीते सात चुनाव
हाइलाइट्सधनेरा में कांग्रेस पार्टी का 1962 में खुला था खाता1980 में जेएनपी (जेपी) भी जीत चुकी है एक बार सीट एक दशक से सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई भाजपा धनेरा. गुजरात की धनेरा विधानसभा सीट (Dhanera Assembly Seat) काफी महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है. इस सीट पर कांग्रेस पार्टी ने सबसे ज्‍यादा चुनाव जीते हैं. 2017 के व‍िधानसभा चुनावों में भी इंडियन नेशनल कांग्रेस के पटेल नथाभाई हेगोलाभाई ने जीत का परचम लहराया था. उन्‍होंने भारतीय जनता पार्टी के देसाई मावजीभाई मगनभाई को 2093 वोटों के मार्जिन से हराया था. धनेरा विधानसभा सीट गुजरात के बनासकांठा जिले और संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. धनेरा विधानसभा सीट पर 2017 के चुनावों की बात करें तो यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला रहा है. कांग्रेस के पटेल नथाभाई हेगोलाभाई को 82,909 यानी 47.79 प्रतिशत वोट पड़े तो भाजपा के देसाई मावजीभाई मगनभाई को 80,816 यानी 46.58 फीसदी मत प्राप्‍त हुए थे. दोनों के बीच मतों के जीत का अंतराल 2,093 रहा. वहीं अब दोनों पार्टियां यहां पर अपनी-अपनी जीत का दंभ भरते हुए मैदान में डटी हैं. आम आदमी पार्टी भी दोनों का खेल ब‍िगाड़ कर बाजी मारने की कोश‍िश में जुटी है. वोटिंग के नाम पर दफ्तर से छुट्टी लेने वाले कर्मचारियों की खैर नहीं; गुजरात में चुनाव आयोग ने लिया यह बड़ा फैसला इस बीच देखा जाए तो 2012 में भी कांग्रेस का ही कब्‍जा रहा. कांग्रेस के जोइता भाई कसनाभाई पटेल ने भाजपा के पुरोहित वसंतभाई रांछोडजी को 30,291 मतों के बड़े अंतराल से श‍िकस्‍त दी थी. इससे पहले के चुनावों की बात करें तो कांग्रेस ने 1962, 1972, 1975, 1985, 1995, 2012 और 2017 के चुनाव जीते हैं. अहम बात यह है क‍ि 1980 का व‍िधानसभा चुनाव यहां पर जेएनपी (जेपी) के जोइता भाई कसनाभाई पटेल ने जीता था. इतना ही नहीं यहां पर भाजपा ने भी अपनी मजबूत पकड़ बनाई. भाजपा इस सीट से पहली बार 1990 का चुनाव जीती थी. इसके बाद 1998, 2002 और 2007 के तीन चुनाव लगातार जीतकर अपनी जबर्दस्‍त मौजूदगी दर्ज की थी. लेक‍िन 2012 और 2017 के चुनावों में उसकी लगातार पकड़ ढीली होती गई. इसके चलते एक दशक से यहां पर कांग्रेस का वर्चस्‍व कायम है. कांग्रेस इस सीट से हैट्र‍िक लगाएगी या नहीं, यह तो आने वाले चुनाव पर‍िणाम ही बताएंगे. संसदीय सीट पर भी भाजपा काब‍िज धनेरा विधानसभा सीट बनासकांठा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस सीट पर 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के परबतभाई सवभाई पटेल ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के पार्थीभाई गलबाभाई भटोल को 3,68,296 मतों के अंतराल से श‍िकस्‍त देकर जीत दर्ज की थी. इस सीट पर 2014 का चुनाव भी भाजपा के चौधरी हरिभाई पार्थीभाई ने 2,02,334 मतों के अंतर से जीता था. व‍िधानसभा में मतदाताओं की संख्‍या करीब ढाई लाख गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. बनासकांठा ज‍िला और लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली धनेरा विधानसभा सीट (Dhanera Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 268653 है. इनमें से 140199 पुरूष और 128452 मह‍िला मतदाता हैं. संसदीय सीट पर BJP का कब्‍जा  धनेरा विधानसभा सीट बनासकांठा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस सीट पर 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के परबतभाई सवभाई पटेल ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के पार्थीभाई गलबाभाई भटोल को 3,68,296 मतों के अंतराल से श‍िकस्‍त देकर जीत दर्ज की थी. इस सीट पर 2014 का चुनाव भी भाजपा के चौधरी हरिभाई पार्थीभाई ने 2,02,334 मतों के अंतर से जीता था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 12:59 IST