हरियाणा के यमुनानगर में पत्थर मारने से भड़के गजराज ग्रामीणों की लगवाई दौड़

नेशनल पार्क कालेसर के साथ उत्तराखंड का कॉर्बेट नेशनल पार्क भी जुड़ा हुआ है जिस कारण ग्रामीण इलाकों में अकसर तेंदुआ, हाथी ,अजगर सहित अन्य जंगली जानवर घुस आते है और गांव वालों को ऐसे हालातों का सामना करना पड़ता है.

हरियाणा के यमुनानगर में पत्थर मारने से भड़के गजराज ग्रामीणों की लगवाई दौड़
यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर जिले के राष्ट्रीय उद्यान से एक जंगली हाथी रास्ता भटककर गांव कलेसर में आ गया. हाथी पेड़ों की टहनियां तोड़ रहा था, जिसे देख ग्रामीण डर गए और कुछ लोगों ने उसे वापस जंगल की तरफ लौटने पर मजबूर करने के लिए पत्थर मारने शुरू कर दिए. इससे गजराज गुस्से में आ गए और वह ग्रामीणों की तरफ दौड़े. फिर क्या था क्या ग्रामीण क्या पुलिस कर्मी सभी आगे आगे और गजराज उनके पीछे पीछे दौड़ लगाते नजर आएं. देखते ही देखते कौतूहल का माहौल बन गया, लोग अपने अपने मोबाइल कैमरों में इस रोमांचित नजारे को कैद करने लगे. खबर लगते ही वन्य प्राणी विभाग की टीम भी मौके पर आ गई और वाइल्ड लाइफ टीम ने भी हाथी को जंगल में वापस भेजने के लिए काफी मशक्कत की. मगर गजराज थे की मानने को तैयार ही नहीं हुए. कई घंटों तक यह खेल इसी तरह चलता रहा और हाथी ने ग्रामीणों के साथ साथ वाइल्ड लाइफ और पुलिस को खूब छकाया. इसके बाद गजराज खुद ब खुद जंगल लौट गए. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. गौरतलब है की नेशनल पार्क कालेसर के साथ उत्तराखंड का कॉर्बेट नेशनल पार्क भी जुड़ा हुआ है जिस कारण ग्रामीण इलाकों में अकसर तेंदुआ, हाथी ,अजगर सहित अन्य जंगली जानवर घुस आते है और गांव वालों को ऐसे हालातों का सामना करना पड़ता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Elephants, Forest department, Haryana news, Yamunanagar News, हरियाणाFIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 18:50 IST