देश में कोरोना हो रहा खतरनाक पिछले 24 घंटे में 21880 नए केस मिले 60 की मौत
देश में कोरोना हो रहा खतरनाक पिछले 24 घंटे में 21880 नए केस मिले 60 की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,49,482 हो गई है. एक दिन के अंदर 21,219 लोगों को कोरोना से निजात मिली. 24 घंटे में 21,880 नए मामले मिले हैं और 60 लोगों की जान गई है. सरकारी रिकॉर्ड में अब तक कुल 4,38,47,065 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं.
नई दिल्ली. भारत में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 21,880 नए मामले सामने आए और 60 लोगों की मौत हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,49,482 हो गई है. एक दिन के अंदर 21,219 लोगों को कोरोना से निजात मिली. एक दिन पहले देश में कोविड के 21,566 नए मामले दर्ज हुए थे. कोरोना से बढ़ती मौतें चिंता बढ़ाने वाली हैं. शुक्रवार को सरकारी रिकॉर्ड में 60 मौतें दर्ज की गईं. ये एक दिन पहले से 15 ज्यादा हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा 7 मौतें छत्तीसगढ़ में हुई. इसके बाद महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में 6-6 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाई. हिमाचल प्रदेश में 3 और असम, गुजरात, मणिपुर, मेघालय में 2-2 लोगों की सांसें थम गईं. यूपी, दिल्ली, बिहार, तमिलनाडु, राजस्थान, नगालैंड, केरल, कर्नाटक और गोवा में 1-1 व्यक्ति कोरोना के खिलाफ जंग हार गया. इसके अलावा, 21 मौतें केरल की हैं, जो पिछले दिनों हुईं लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में अब चढ़ाई गई हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 5,25,930 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना से 21219 लोग ठीक हुए. इनमें सबसे ज्यादा केरल में 3188, बंगाल में 3124, महाराष्ट्र में 2400 और तमिलनाडु में 2290 ने कोविड को मात दी. बाकी राज्यों में ठीक होने वालों की संख्या 2 हजार से नीचे रही. देश में कोरोना से आंकड़ों में अब तक कुल 4,31,71,653 लोग ठीक हो चुके हैं.
देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1,49,482 हो गई है. पिछले एक दिन में इसमें 601 का इजाफा हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा पंजाब में 390, जम्मू कश्मीर में 353 और छत्तीसगढ़ में 293 सक्रिय केस बढ़े. सक्रिय केसों में सबसे अधिक गिरावट बंगाल (644) और ओडिशा(634) और केरल (548) में आई है.
मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के अंदर देश में 4,95,359 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए. एक दिन के अंदर कुल 37,06,997 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए. अब तक कुल 2,01,30,97,819 डोज दी जा चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Corona Update, COVID 19FIRST PUBLISHED : July 22, 2022, 10:05 IST