अरब सागर में चीन-पाक की नाक में कर दिया दम ऐसे गरजे फाइटर कि सांसे गई थम

VARUNA 2025: स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर के लिए 26 रफाल M की खरीद को हरी झंडी मिलने वाली है. आने वाले दिनों में भारतीय राफेल M फ्रांस के राफेल के साथ अभ्यास में दो दो हाथ करते नजर आएंगे. क्योंकि बिना फाइटर एयरक्राफ्ट के एयरक्राफ्ट कैरियर का कोई मायने ही नही. नौसेना के एयरक्रफ्ट कैरियर INS विक्रांत से ऑप्रेट किए जाने वाले डेक बेस्ड फाइटर जिसमें फ्रांस का रफाल M और अमेरिकी F-18 के साथ शॉर्ट लिस्ट किया था. फ्रा्ंस ने अमेरीकि फाइटर जेट से बाजी मार ली, रफाल M की खरीद का फैसला लिया गया. पहली बार ही INS विक्रांत को अपने बैटल ग्रुप के साथ किसी विदेशी नेवी के कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के साथ अभ्यास करने का मौका मिला.

अरब सागर में चीन-पाक की नाक में कर दिया दम ऐसे गरजे फाइटर कि सांसे गई थम