Chandra Grahan 2022: सूतक लगने के साथ ही देशभर में मंदिरों के कपाट बंद जानें क्‍यों होता है ऐसा

Sutak Kaal: चंद्र और सूर्य ग्रहण से पहले सूतक काल प्रारंभ हो जाता है. शास्‍त्रों के अनुसार, चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले और सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक काल की शुरुआत हो जाती है. इस अवधि में किसी भी तरह का शुभ कार्य वर्जित होता है. साथ ही मंदिरों के कपाट भी बंद कर दिए जाते हैं.

Chandra Grahan 2022: सूतक लगने के साथ ही देशभर में मंदिरों के कपाट बंद जानें क्‍यों होता है ऐसा
हाइलाइट्ससाल 2022 का अंतिम चंद्र ग्रहण आज चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले लग जाता है सूतक सूतक काल में देशभर के मंदिर के कपाट बंद नई दिल्‍ली. वर्ष 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण मंगलवार शाम को लगने जा रहा है. ग्रहण को लेकर कई तरह की धार्मिक और आध्‍यात्मिक मान्‍यताएं हैं. चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक लग जाता है. धर्मशास्‍त्र के अनुसार, इस अवधि में किसी तरह का शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किया जाना चाहिए. इस बार का चंद्र ग्रहण कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही लग रहा है. देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में अलग-अलग समय पर चंद्र ग्रहण लगने वाला है. देश की राजधानी दिल्‍ली में शाम 5:32 बजे चंद्र ग्रहण की शुरुआत होगी. चंद्र ग्रहण का अंत देर शाम 6:19 बजे होगा. चंद्र ग्रहण के शुरू होने से ठीक 9 घंटे पहले सूतक काल लग गया है. इस अवधि में देशभर के मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए हैं. अब ये मंदिर चंद्र ग्रहण समाप्‍त होने के बाद ही श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Chandra Grahan, Hinduism, ReligionFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 11:40 IST