हमास चीफ की मौत से चंद घंटे पहले मिला था गडकरी ने खुद क‍िया बड़ा खुलासा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि हमास चीफ इस्माइल हानिया अपनी हत्या से महज चंद घंटे पहले उनके साथ ही था. तेहरान के एक होटल में चाय पर हुई वो आखिरी मुलाकात, शपथ ग्रहण का समारोह और फिर तड़के 4 बजे आई मौत की खबर... पढ़िए, नितिन गडकरी की जुबानी उस रात की पूरी इनसाइड स्टोरी, जब वे एक बड़े अंतरराष्ट्रीय हत्याकांड के बेहद करीब थे.

हमास चीफ की मौत से चंद घंटे पहले मिला था गडकरी ने खुद क‍िया बड़ा खुलासा