इस बार कौन बिहार चुनाव एग्जिट पोल से पहले वो खामोशी जो सबसे अधिक मुखर है!

Bihar Chunav Exit Polls Result : दिल्ली बम ब्लास्ट के बीच बिहार चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. मतदाताओं के बीच एक अजीब सी खामोशी है जिनके मिजाज को ताड़ पाना बेहद कठिन हो रहा है. ऐसे में अब सबकी नजर मतदान खत्म होने के बाद पर एग्जिट पोल के आने वाले नतीजों पर टिक गई है. यह वही पल है जब मतदाताओं की अपनी भूमिका निभा देने के बाद नेता इंतजार में रहते हैं और राजनीति खुद को आईने में देखने की कोशिश करती है.

इस बार कौन बिहार चुनाव एग्जिट पोल से पहले वो खामोशी जो सबसे अधिक मुखर है!