LIVE: ऑपरेशन सिंदूर हर भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक मन की बात में पीएम मोदी
Mann Ki Baat LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात का 129वां एपीसोड को संबोधित करेंगे. यह उनका इस साल का अंतिम संबोधन होगा. इस एपिसोड में वे 2025 में भारत की उपब्धियों औ चुनौतियों को कंक्लूड कर सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग कब, कहां देख सकते हैं, चलिए बताते हैं.