200 करोड़ कोरोना टीकाकरण पर पीएम मोदी का वैक्सीनेटर्स को निजी पत्र कहा- ये नए भारत की ताकत

भारत में 200 करोड़ कोविड वैक्सीन डोज लगाने का मुकाम हासिल करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण में लगे सभी वैक्सीनेटर्स को निजी तौर पर पत्र भेजकर बधाई दी है. उन्होंने पत्र में लिखा कि मुश्किल वक्त में भारत की इस उपलब्धि को आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेंगी. यह नए भारत की ताकत दिखाता है.

200 करोड़ कोरोना टीकाकरण पर पीएम मोदी का वैक्सीनेटर्स को निजी पत्र कहा- ये नए भारत की ताकत
नई दिल्लीः कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ा मुकाम हासिल करते हुए भारत ने हाल ही में कोविड वैक्सीन की 200 करोड़ खुराक देने का आंकड़ा पार किया है. इसके लिए पहले ही बधाई दे चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब इस काम को अंजाम देने वाले लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए नया कदम उठाया है. उनकी तरफ से सभी वैक्सीनेटर्स को निजी तौर पर प्रशस्ति पत्र भेजे गए हैं. इसमें उन्होंने वैक्सीनेशन के काम से जुड़े लोगों की तारीफ करते हुए कहा है कि इतने कम समय में 200 करोड़ डोज का मुकाम हासिल करना नए भारत की ताकत दिखाता है. मुश्किल वक्त में भारत की इस दिलेरी को आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेंगी. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, इस पत्र को वैक्सीनेटर्स अपनी CoWIN लॉगिन आईडी के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में लिखा है कि कोविड वैक्सीनेशन की हमारी यात्रा 16 जनवरी 2021 को शुरू हुई थी, और 17 जुलाई 2022 का दिन हमेशा के लिए यादगार बन गया. इस दिन हमने 200 करोड़ वैक्सीन डोज का मुकाम हासिल किया. कोरोना से जंग में यह एक उत्कृष्ट उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि जिंदगी बचाना बहुत अहम है, खासकर सदी में एक बार आने वाली वैश्विक आपदा के समय में. हमारे वैक्सीनेटर्स, हेल्थकेयर वर्कर्स, हेल्थकेयर सपोर्ट स्टाफ और फ्रंटलाइन वर्कर्स ने भारत वासियों की सुरक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह ड्यूटी के प्रति समर्पण का प्रशंसनीय उदाहरण है. पीएम मोदी ने सभी वैक्सीनेटर्स को उनके नाम से भेजे पत्र में कहा कि बर्फ से ढके पर्वत हों या तपते रेगिस्तान, दूरदराज के गांव हों या घने जंगल, कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम में कोई भी नही छूटा. यह नए भारत का आखिरी मोर्चे तक मदद पहुंचाने का बेहतरीन उदाहरण है. जिस पैमाने पर और जिस तेजी से भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया, वह शानदार है. पीएम मोदी ने कहा कि यह सब आपके सहयोग और प्रयासों से ही मुमकिन हो सका है. इसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं. इससे पहले, 200 करोड़ टीकाकरण की उपलब्धि हासिल होने पर पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा था कि भारत ने फिर इतिहास रचा. वैक्सीन की 200 करोड़ खुराक का विशेष आंकड़ा पार करने पर सभी भारतीयों को बधाई. हमें उन लोगों पर गर्व है, जिन्होंने भारत के टीकाकरण अभियान को अद्वितीय बनाने में योगदान दिया. इसने कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत किया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Corona vaccination, Narendra modi, PM ModiFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 10:50 IST