सीबीएसई की स्पेशल बोर्ड परीक्षा कौन दे सकता है इन छात्रों को मिलेगा फायदा

CBSE Board Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने साल 2025 में होने वाली 10वीं, 12वीं परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. हर साल लाखों स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देते हैं. इनमें स्पोर्ट्स या ओलंपियाड में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स भी शामिल होते हैं. सीबीएसई ऐसे स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है.

सीबीएसई की स्पेशल बोर्ड परीक्षा कौन दे सकता है इन छात्रों को मिलेगा फायदा
नई दिल्ली (CBSE Board Exam 2025). सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट भी जारी कर दी गई है. इसे सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. कुछ स्टूडेंट्स नेशनल या इंटरनेशनल गेम्स और ओलंपियाड में हिस्सा लेने की वजह से इस दौरान सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 नहीं दे पाएंगे. लेकिन इन स्टूडेंट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड स्पोर्ट्स और ओलंपियाड में शामिल होने वाले 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है (CBSE Special Board Exam 2025). इससे स्टूडेंट्स गेम्स में पार्टिसिपेट करते हुए 2025 में ही परीक्षा दे पाएंगे और उनका 1 साल बर्बाद होने से बच जाएगा. सीबीएसई स्पेशल बोर्ड परीक्षा (CBSE Special Exam 2025) सिर्फ उन्हीं के लिए आयोजित की जाएगी, जो नेशनल और इंटरनेशनल खेल प्रतियोगिताओं और ओलंपियाड (Olympiad) में भाग लेंगे. CBSE Board Syllabus: बैलेंस पर फोकस्ड है सीबीएसई बोर्ड जब सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट किसी प्राप्त खेल या छात्रों के ट्रैवल पीरियड से क्लैश करती है तो सीबीएसई स्पेशल बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाती है. सीबीएसई स्पेशल बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने के लिए अधूरे आवेदन पत्र या गैर-मान्यता प्राप्त कार्यक्रम योग्य नहीं होंगे. सीबीएसई स्पेशल बोर्ड परीक्षा की शुरुआत साल 2018 में की गई थी. इसका उद्देश्य था कि स्पोर्ट्स और ओलंपियाड जैसी एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स पढ़ाई में भी एक्सेल कर पाएं. यह भी पढ़ें- 7 राज्यों में खुलेंगे 28 नवोदय विद्यालय, 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है बजट CBSE Board Special Exam: सीबीएसई स्पेशल बोर्ड परीक्षा 2025 कौन दे सकता है? सीबीएसई स्पेशल बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए कुछ नियम तय किए गए हैं. मान्यता प्राप्त खेल आयोजनों में स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (SAI) या बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा स्वीकृत खेल आयोजन में पार्टिसिपेट करने वाले स्टूडेंट्स यह परीक्षा दे सकते हैं. इसी तरह, होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन (HBCSE) द्वारा मान्यता प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में भाग लेने वाले 10वीं, 12वीं के छात्र भी स्पेशल परीक्षा दे सकते हैं. CBSE Board Exam 2025 Date Sheet: सीबीएसई स्पेशल बोर्ड परीक्षा 2025 कब होगी? सीबीएसई स्पेशल बोर्ड परीक्षा 2025 सिर्फ थ्योरी परीक्षाओं के लिए आयोजित की जाएगी. सीबीएसई स्पेशल परीक्षा कक्षा 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं, सप्लीमेंट्री टेस्ट और ट्रेनिंग कैम्प्स के लिए लागू नहीं है. सीबीएसई स्पेशल बोर्ड परीक्षा सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं मूल परीक्षा तिथियों के 15 दिनों के अंदर होगी. सीबीएसई स्पेशल बोर्ड परीक्षा 2025 में भाग लेने के लिए नेशनल और इंटरनेशनल खेल प्रतियोगिताओं और ओलंपियाड में के सर्टिफिकेट जमा करने होंगे. यह भी पढ़ें- इस स्कूल में मुफ्त में कर सकते हैं पढ़ाई, 12वीं तक नहीं देना होगा 1 भी रुपया How to Apply for CBSE Special Board Exam 2025: सीबीएसई स्पेशल बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कैसे करें? सीबीएसई स्पेशल बोर्ड 2025 परीक्षा देने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं- 1- स्टूडेंट्स को आवेदन पत्र के साथ SAI, BCCI या HBCSE जैसे मान्यता प्राप्त प्राधिकरणों द्वारा जारी किए गए सर्टिफिकेट जमा करने होंगे. 2- स्कूलों को 31 दिसंबर, 2024 तक स्पेशल बोर्ड परीक्षा के फॉर्म सीबीएसई के पास जमा करवाने होंगे. 3- सीबीएसई रीजनल ऑफिस 15 जनवरी, 2025 तक स्कूलों को मंजूरी की जानकारी देंगे. 4- सीबीएसई स्पेशल बोर्ड परीक्षा 2025 मूल तिथियों के 15 दिनों के अंदर होगी. Tags: Cbse board, CBSE Board Exam Datesheet, Cbse examFIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 08:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed