छोटे से बच्चे की पीठ पर इतना भारी बैग ! जैसे ही टांगा वज़न से हो गया धड़ाम

Viral Video Of Child: छोटे से बच्चे ने पीठ पर जैसे ही भारी बैग लादा, वो अपना बैलेंस संभाल नहीं पाया और चलने से पहले ही धड़ाम से गिर गया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देखकर लोगों का दिल भर आया.

छोटे से बच्चे की पीठ पर इतना भारी बैग ! जैसे ही टांगा वज़न से हो गया धड़ाम
सोशल मीडिया (Viral Video On Social Media) पर हम यूं तो बहुत सारे वीडियो देखते हैं. कुछ वीडियो देखने के बाद हम इन्हें एंजॉय करते हैं तो कुछ वीडियो हमें हैरान कर देते हैं. हालांकि कई बार कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो हमें सोचने पर मजबूर कर देते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा अपने ही स्कूल बैग के वज़न (Child Carries Heavy Bag) को संभाल नहीं पाता और गिर पड़ता है. एक समय था जब स्कूलों में बच्चे थोड़े बहुत कॉपी और किताब लेकर जाते थे, लेकिन आजकल के बच्चों के बैग कॉपी-किताबों से ही भरे रहते हैं. ऐसे में उनके बैग का वजन ही इतना हो जाता है कि उसे उठाना मुश्किल हो जाता है. वायरल हो रहे वीडियो में छोटे से बच्चे ने पीठ पर जैसे ही भारी बैग लादा, वो अपना बैलेंस संभाल नहीं पाया और चलने से पहले ही धड़ाम से गिर गया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देखकर लोगों का दिल भर आया. बस्ता उठाते ही धड़ाम हुआ बच्चा एक औसत बच्चे का वजन ही 34 में 10-15 किलो होता है, वो भी 5 से 6 किलो तक के स्कूल बैग अपने कंधों पर लादने को मजबूर हैं. वायरल हो रहे वीडियो में एक छोटा सा बच्चा अपनी पीठ पर भारी बैग लादने के चक्कर में पीछे की ओर धड़ाम से गिर पड़ता है. मास्क पहने एक व्यक्ति एक छोटे से बच्चे की पीठ पर बैग लटकाता दिख रहा है, लेकिन जैसे ही बच्चा बैग लटका कर आगे बढ़ने के लिए तैयार होता है, उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और उस बैग के बोझ की वजह से वह पीछे की ओर गिर जाता है, जिसके बाद वह शख्स उसे उठाता है. वीडियो को देखकर आपको बच्चे पर दया आ जाएगी. “बस्तों के बोझ तले दबता बचपन” pic.twitter.com/pG0afsDjmU — Prahlad Meena / प्रहलाद मीना, IPS (@IPS_Prahlad) September 21, 2022 लोगों के दिल को छू गया वीडियो वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आईपीएस प्रह्लाद मीणा ने अपने आधिकारिक अकाउंट @IPS_Prahlad से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 21 सितंबर को शेयर किया गया है और अब तक इसे करीब 10 हज़ार लोगों ने देख लिया और सैकड़ों लोगों ने पसंद किया है. वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूज़र ने लिखा – अब स्कूल बैग के वज़न को बच्चे की उम्र और वज़न के हिसाब से तय करने की ज़रूरत है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा कि बचपन से ही बोझ ढोने की प्रैक्टिस करा रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : September 22, 2022, 18:46 IST