Palamu: छठ के बाद ट्रेनों में यात्रियों की उमड़ी भीड़ रांची रेल मंडल ने जोड़े अतिरिक्त कोच

छठ महापर्व के बाद प्रवासी अब वापस लौटने लगे हैं, इस वजह से ट्रेनों पर यात्रियों का भारी दबाव है. लिहाजा सभी ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी लंबी है. रांची रेल मंडल ने कुछ ट्रेनों में बोगियों की संख्या बढ़ाई है. रांची से डाल्टनगंज होते हुए नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में अलग से थर्ड एसी कोच लगाया गया है

Palamu: छठ के बाद ट्रेनों में यात्रियों की उमड़ी भीड़ रांची रेल मंडल ने जोड़े अतिरिक्त कोच
शशिकांत ओझा पलामू. छठ पूजा समाप्त होने के बाद प्रवासी लोग अपने-अपने काम पर वापस लौटने लगे हैं. इस वजह से ट्रेनों पर यात्रियों का भारी दबाव है. लिहाजा सभी ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी लंबी है. रांची रेल मंडल ने कुछ ट्रेनों में बोगियों की संख्या बढ़ाई है. रांची से डाल्टनगंज होते हुए नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में अलग से थर्ड एसी कोच लगाया गया है. डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन से बड़ी संख्या में प्रवासी इस ट्रेन से दिल्ली लौट रहे हैं. इस ट्रेन में यदि आपकी टिकट वेटिंग लिस्ट में है तो यात्रा से पहले अपना पीएनआर स्टेटस जरूर चेक करें. इन ट्रेनों में भी जोड़े गए कोच रांची रेल मंडल के द्वारा गाड़ी संख्या 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार को स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा गया था. गुरुवार को ट्रेन संख्या 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 08185 हटिया-दुर्ग स्पेशल ट्रेन और ट्रेन संख्या 12825 रांची-आनंद विहार टर्मिनल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में स्लीपर क्लास का एक-एक अतिरिक्त बोगी लगाया जाएगा. इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने से यात्रियों को कुछ हद तक सहूलियत हुई है, लेकिन अभी भी कई लोगों को वापस जाने के लिए टिकट नहीं मिल रहे हैं. बढ़ाया गया ट्रेन के ठहराव का समय इस संबंध में डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन के हेड अनिल तिवारी ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि छठ महापर्व पर बड़ी संख्या में लोग अपने घर आये थे. पर्व खत्म होने के बाद सभी अपने-अपने काम पर वापस लौट रहे हैं जिसके कारण ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है. डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन से एक भी पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं किया गया है. इससे पलामू के रेल यात्रियों को परेशानी हो रही है, लेकिन जो भी रेगुलर ट्रेनें हैं उसके लिए निर्देश दिया गया है कि ज्यादा भीड़ होने पर ट्रेनों को एक से दो मिनट से ज्यादा देरी तक स्टेशन पर रोकी जाए. साथ ही ट्रेनों में सुरक्षा और साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Chhath Mahaparv, Chhath Puja, Indian Railways, Palamu news, Train ticketFIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 19:41 IST