शराब शबाब और बेवफाई: सोशल मीडिया वाले प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने रची खौफनाक साजिश ऐसे खुली पोल

दिल्ली के न्यू अशोक नगर से लेकर बुलंदशहर के खुर्जा तक फैली कत्ल की इस सनसनीखेज कहानी ने सबको हैरान कर दिया है. शराब की लत, गहनों की चोरी और 12 साल पुराने सोशल मीडिया वाले प्यार के जुनून में एक पत्नी ने अपने ही सुहाग का अंत कर दिया. प्रेमी के साथ मिलकर रची गई साजिश और धोखे की इस इंतहा ने प्रेम त्रिकोण को लहूलुहान कर दिया है, जहां शराब को ही हथियार बनाया गया.

शराब शबाब और बेवफाई: सोशल मीडिया वाले प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने रची खौफनाक साजिश ऐसे खुली पोल