Himatnagar Assembly Election 2022: हिम्मतनगर सीट पर कांग्रेस के सीटिंग MLA ने बदल लिया था पाला BJP टिकट से भी कायम रहा वर्चस्व
Himatnagar Assembly Election 2022: हिम्मतनगर सीट पर कांग्रेस के सीटिंग MLA ने बदल लिया था पाला BJP टिकट से भी कायम रहा वर्चस्व
Himatnagar Assembly Election: हिम्मतनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के सीटिंग विधायक ने राजेन्द्रसिंह रणजीतसिंह चावड़ा(राजुभाई चावड़ा) ने 2017 का चुनाव भाजपा के टिकट पर जीता था. इस बार कांग्रेस ने पुराने चेहरे कमलेशकुमार जयंतीभाई पटेल (Congress KamleshKumar Jayantibhai Patel) पर भरोसा जताते हुए चुनावी दंगल में उतारा है. आम आदमी पार्टी ने निर्मलसिंह परमार (AAP Nirmalsinh Parmar) पर दांव लगाया है. भाजपा भी जल्द प्रत्याशी के नाम का ऐलान करने वाली है.
हाइलाइट्सकांग्रेस ने इस बार भी पुराने चेहरे पर जताया भरोसा2017 में भाजपा ने कांग्रेस से झटकी थी सीट कांग्रेस के मुकाबले भाजपा ने यहां से जीते ज्यादा चुनाव
हिम्मतनगर. गुजरात (Gujarat Elections) की 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं. सभी छोटे-बड़े दल इस चुनाव में ताल ठोंके हुए हैं. भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी चरणबद्ध तरीके से प्रत्याशियों को मैदान में उतार रही हैं. तीनों पार्टियां सत्ता की चाबी कब्जाने के लिए आतुर हैं. उन सीटों पर दलों के बीच ज्यादा घमासान है जिस पर एक दल ने पिछले 2017 का चुनाव जीता है. इस चुनाव में सीट पर कब्जा बरकरार रखने और दूसरे दल को मात देने का काम किया जा रहा है.
साबरकांठा जिले और साबरकांठा संसदीय क्षेत्र की हिम्मतनगर विधानसभा सीट (Himatnagar Assembly Seat) भी ऐसी है जहां पर कांग्रेस के सीटिंग विधायक ने राजेन्द्रसिंह रणजीतसिंह चावड़ा (राजुभाई चावड़ा) ने 2017 का चुनाव भाजपा के टिकट पर जीता था. इस बार कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच यहां पर त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं.
कांग्रेस ने पुराने चेहरे कमलेशकुमार जयंतीभाई पटेल (Congress KamleshKumar Jayantibhai Patel) पर भरोसा जताते हुए चुनावी दंगल में उतारा है. आम आदमी पार्टी ने निर्मलसिंह परमार (AAP Nirmalsinh Parmar) पर बड़ा दांव लगाया है. भाजपा भी जल्द प्रत्याशी के नाम का ऐलान करने वाली है.
गुलाम नबी आजाद का जागा कांग्रेस प्रेम! बोले- गुजरात और हिमाचल चुनाव में चाहता हूं पार्टी की जीत
साल 2017 के चुनाव में भाजपा के राजेन्द्रसिंह रणजीतसिंह चावड़ा(राजुभाई चावड़ा) को 94,340 मत पड़े थे. जबकि कांग्रेस के कमलेशकुमार जयंतिभाई पटेल दूसरे नंबर पर रहे और उनको 92,628 वोट हासिल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल मात्र 1,712 मतों का रहा था. अहम बात यह है कि राजुभाई चावड़ा ने इस सीट से लगातार दूसरी बार जीत हासिल की थी. साल 2012 का चुनाव राजुभाई ने कांग्रेस के टिकट पर जीता था. उन्होंने भाजपा के पटेल प्रफुल्लभाई खोदाभाई को 12,356 मतों से मात दी थी.
इससे पहले के चार चुनावों में भी भाजपा ही काबिज रही है. साल 2007 में भाजपा के प्रफुल्लभाई खोदाभाई पटेल, 2002 में चावड़ा रंजीतसिंह नरसिंह, 1998 में चावड़ा रणजीत सिंह नरसिंह और 1995 में चावड़ा रंजीतसिंह नरसिंह ने जीत दर्ज की थी. अहम बात यह है कि इस सीट पर 1980 का चुनाव भी भाजपा के नाम ही रहा था. इन सभी चुनावों में कांग्रेस पार्टी दूसरे नंबर पर रही.
कांग्रेस पार्टी की बात करें तो यहां से 1962, 1972, 1975 और 1985 के सभी चुनाव उसके पक्ष में ही रहे. हालांकि कई चुनावों में दूसरे दल के प्रत्याशियों ने भी जीत दर्ज की हैं. 1967 में एसडब्लूए के डी.हिम्मतसिंहजी और 1990 में जनता दल के पटेल भगवानदस हरिभाई ने विजय पताका फहराया था.
हिम्मतनगर विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 2.30 लाख से ज्यादा
हिम्मतनगर विधानसभा सीट (Himatnagar Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 280152 है. इनमें से 142791 पुरूष और 137343 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर 18 अन्य मतदाता भी हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 महिला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्विस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं.
साबरकांठा लोकसभा सीट पर बीजेपी लगा चुकी जीत की हैट्रिक
हिम्मतनगर विधानसभा सीट (Himatnagar Assembly Seat) गुजरात के साबरकांठा लोकसभा सीट (Sabarkantha Lok Sabha) अंतर्गत है. इस संसदीय सीट पर बीजेपी का 2009 से कब्जा बना हुआ है. साल 2019 के आम चुनाव में भी BJP के दीपसिंह राठौड़ ने जीत हासिल की थी. उन्हें 701984 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के राजेंद्र सिंह ठाकोर 4,67,750 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के दीप सिंह राठौड़ ने कांग्रेस के शंकर सिंह वाघेला को मात देकर जीत दर्ज की थी. साल 2009 के चुनाव भी भाजपा के महेंद्रसिंह चौहान के पक्ष में रहे थे. इस सीट पर भाजपा जीत की हैट्रिक लगा चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly elections, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 14:02 IST