नए साल में कितना महंगा होगा घर खरीदना कैसे घरों की रहेगी डिमांड जानें
इस गुजरते साल 2025 में भारतीय रियल एस्टेट बाजार ने बड़ी छलांग ली है. इस साल लग्जरी और प्रीमियम घरों की मांग काफी बढ़ी है. सामान्य 2 और 3 बीएचके मकानों की बजाय दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु में लोगों ने लक्जरी घरों में निवेश करना बेहतर समझा है. वहीं रियल एस्टेट से जुड़े विशेषज्ञों की मानें तो साल 2026 में कीमतों में 5-10 प्रतिशत वृद्धि संभव है.