अंबाला का सिक्योरिटी गार्ड पानीपत में नौकरी और यमुनानगर में मिली लाश
Haryana Crime: यमुनानगर के गांव सुड़ैल में बरसाती नदी के पुल के नीचे खून से लथपथ शव मिला, जो संभवतः एमएस फर्म के सिक्योरिटी गार्ड का है. पुलिस जांच में जुटी है. आईकार्ड पर युवक का नाम अंकित था और वह अंबाला का रहने वाला था. हालांकि, पुलिस पूरी तरह से एड्रेस को कन्फर्म कर रही है.