उर्दू छात्रों की अश्लील हरकतों से डरीं कन्या स्कूल की छात्राएंASP कर रहे जांच

Muzaffarpur school girls harassment case: मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र स्थित बनारस बैंक चौक, चंदवारा इलाके में संचालित एक ही कैंपस में चल रहे दो विद्यालयों को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं. मिडिल स्कूल की छात्राओं ने उसी परिसर में चल रहे उर्दू स्कूल के कुछ छात्रों पर छेड़खानी और अश्लील इशारे करने का आरोप लगाया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर ASP-1 सुरेश कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई है. घटना के बाद छात्राओं और उनके अभिभावकों में दहशत का माहौल है.

उर्दू छात्रों की अश्लील हरकतों से डरीं कन्या स्कूल की छात्राएंASP कर रहे जांच