Gaya: छात्र ने पिता के साथ ही कर दिया ऐसा खेल कि पुलिस की नींद भी हो गई हराम
Gaya: छात्र ने पिता के साथ ही कर दिया ऐसा खेल कि पुलिस की नींद भी हो गई हराम
Gaya Crime News: बिहार के गया में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक छात्र को ऑनलाइन गेम पबजी खेलने की लत लग गई थी. इस क्रम में वह काफी कर्ज में डूब गया था. इस कर्ज को चुकाने के लिए उसने अपने पिता से पैसे ऐंठने की योजना बनाई. डर के मारे छात्र के पिता ने 95 हजार रुपये उसके दोस्त के खाते में भेज भी दिए. अब इस मामले का खुलासा हो चुका है.
हाइलाइट्स झूठा निकला अपहरण का मामला, नाबालिग छात्र ने दोस्तों के साथ रचा था किडनैपिंग का ड्रामा. पबजी गेम में हार चुका था बहुत सारा पैसा, दोस्तों को चुकाने के लिए खेला था अपहरण का खेल.
गया. बिहार की गया पुलिस ने अपहरण का मामला का खुलासा करते हुए दसवीं क्लास के छात्र को सकुशल बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने खुलासा कर अपहरण के मामले पूरी तरह से झूठा बताया है. पुलिस के अनुसार, बच्चे ने खुद ही अपहरण का खेल रचा था, ताकि अपने पिता से पैसे ले सके. पूरा मामला विष्णुपद थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. दसवीं क्लास का छात्र पब्जी गेम खेलता था और अपने दोस्तों से गेम में काफी पैसा हार चुका था और अपने सभी दोस्तों को पैसा चुकाने के लिए ही खुद ने अपहरण का खेल रचा था. इसके लिए उसने अपने एक दोस्त का भी सहारा लिया था.
बताया जा रहा है कि अपहृत छात्र अपने एक दोस्त के साथ पटना चला गया था और अपने दोस्त से ही अपने नंबर से किडनैपिंग का कॉल उनके पिता के फोन नंबर पर कराया. इस कॉल में उसको छोड़ने के एवज में डेढ़ लाख रुपए फिरौती मांगी थी, जहां उनके पिता ने 95, 000 अपने बेटे के फोन-पे पर भेज दिया था. जब पैसे आ गये तो वह गया लौट गया जहां पुलिस ने सिविल लाइन थाना के समीप से ही उसे पकड़ लिया. वहीं, पुलिस उसके एक दोस्त को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. छात्र गया स्थित पंतनगर के किराए के मकान से कुछ पैसे भी बरामद किए हैं, जबकि सारे पैसे उसके अकाउंट में ही रखा हुआ है.
बता दें कि बीते 3 दिसंबर को एक दसवीं के छात्र के अपहरण की शिकायत विष्णुपद थाने में दर्ज कराई गई थी. पुलिस की जांच में पता चला कि यह अपहरण की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि खुद छात्र ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर रची थी. अपहृत छात्र गया के एक मोहल्ले में रहकर पढ़ाई करता था, जबकि उनके परिजन शेरघाटी थाना क्षेत्र के चिमनी गांव के रहने वाले हैं.
एएसपी पी. एन. साहू ने बताया कि अपहरण का मामला पूरी तरह से झूठा निकला और खुद ने ही अपहरण का खेल रचा था. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया था. टीम ने शहर के एक मॉल से छात्र को बरामद कर लिया. पूछताछ में छात्र ने अपना अपराध कबूल कर लिया और अपने दोस्त का नाम भी बताया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Tags: Gaya news today, Kidnapping CaseFIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 07:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed