इशारा करते रहे राहुल बढ़ते गए कांग्रेस सांसद फिर हुआ कुछ ऐसा कि शपथ
अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र काफी हंगामेदार दिख रहा है. मंगलवार को शपथ ग्रहण के दौरान एक अलग ही नजारा दिखा. यहां मणिपुर से कांग्रेस के सांसद अंगोमचा विलोम अकोइजम शपथ लेने के लिए जा रहे थे. तभी राहुल गांधी ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी कई लोग चर्चा करने लगे.
इसके बाद राहुल गांधी अपने पीछे खड़े सांसद से संविधान की यह कॉपी अकोइजम को देने को कहते हैं. इस बीच अकोइजम की नजर भी इस पर पड़ जाती है. ऐसे में वह शपथ रोककर आगे बढ़ते हैं और संविधान की कॉपी लेते हैं और फिर एक हाथ में संविधान की प्रति पकड़कर ही सांसद पद की शपथ लेते हैं.
यह भी पढ़ें- स्पेस स्टेशन में फंस गईं सुनीता विलियम्स, बोइंग के कैप्सूल ने दिया धोखा, एलन मस्क बनेंगे NASA के मसीहा!
दरअसल लोकसभा के मौजूदा सत्र में कांग्रेस के लगभग सभी सांसदों को संविधान की कॉपी हाथ लेकर शपथ लेते हुए देखा गया. दरअसल कांग्रेस नरेंद्र मोदी सरकार पर संविधान की अवहेलना का आरोप लगाते हुए इसकी ‘रक्षा’ का दावा कर रही है.
यह भी पढ़ें- वेज-चिकन या फिश… रंग-बिरंगे कबाब के शौकीन सावधान! अगर नहीं दिया ध्यान तो कर सकता है बीमार, सरकार ने लगाया बैन
लोकसभा में ऐसा ही कुछ नजारा सोमवार को सत्र के पहले दिन भी दिखा. दरअसल पीएम मोदी कल जब लोकसभा सदस्यता की शपथ लेने जा रहे थे, तब भी राहुल गांधी ने उन्हें संविधान की प्रति दिखाने लगे थे. इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी जब शपथ लेने जा रहे थे, तब उस दौरान भी राहुल गांधी ने उन्हें ऐसे संविधान की प्रति दिखाई थी.
Tags: Congress, Lok sabha, Rahul gandhi