Earthquake: भूल कर भी ना करें ये काम 9 टिप्‍स से बच जाएगी हलक में फंसी जान

भूकंप आने पर लोगों को पैनिक करने से बचना चाहिए. ऐसा करने से स्थिति और खराब हो सकती है. कुछ सेफ्टी टिप्‍स को फॉलो कर तीव्र भूकंप में भी अपनी जान बचाई जा सकती है. चाहिए हम आपको इन्‍हीं टिप्‍स के बारे में बताते हैं.

Earthquake: भूल कर भी ना करें ये काम 9 टिप्‍स से बच जाएगी हलक में फंसी जान
हाइलाइट्स भूकंप के वक्‍त बेहद सावधानी की जरूरत होती है. भूकंप आने पर पैनिक करने से स्थिति और खराब हो सकती है. इन टिप्‍स को फॉलो कर बेहद तीव्र भूकंप में भी जान बचाई जा सकती है. नई दिल्‍ली. उत्‍तर भारत में बुधवार दोपहर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र पाकिस्‍तान बताया जा रहा है. हालांकि झटके देश की राजधानी दिल्‍ली तक भी महसूस हुए. अबतक जान माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है. भूकंप के चलते हाई-राइज बिल्डिंग थर-थर कांपती हुई नजर आई. ऐसे में लोगों के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि जब भूकंप आए तो उन्‍हें क्‍या चीजें करनी चाहिए और किन चीजों से परहेज की जरूरत है. आइये हम विस्‍तार में आपको इनके बारे में बताते हैं. भूकंप आने पर क्‍या करें? 1. यदि भूकंप के झटके तेज महसूस हो रहे हैं तो आप घर में मजबूत फर्नीचर, टेबल के नीचे बैठ जाएं और सिर पर हाथों को रख लें. हल्के भूकंप के झटके हों तो घर के फर्श पर बैठ जाएं. 2. यदि आप हाई राइज बिल्डिंग में रहेत हैं तो भूकंप के झटके महसूस होने तक घर में ही रहें. जब भूकंप के झटके रुक जाएं तो बिल्डिंग के नीचे जाएं. 3. जब आप नीचे चले जाएं तो बिल्डिंग से बाहर कहीं दूर जाकर खड़े हों, ताकि इमारत के गिरने पर आपकी जान को कोई नुकसान ना पहुंचे. 4. ऊंची इमारतों में रहते हैं तो हमेशा सीढ़ियों से नीचे जाना ही बेहतर होता है. भूलकर भी लिफ्ट ना लें, ऐसा इसलिए, क्योंकि भूकंप आने पर पावर कट भी हो सकता है, जिससे आप लिफ्ट में फंस सकते हैं. 5. बिल्डिंग के नीचे, बिजली के खंभे, पेड़, तार, फ्लाईओवर, पुल, भारी वाहन के आसपास ना खड़े हों. 6. भूकंप आने के दौरान आप ड्राइव कर रहे हैं तो गाड़ी को रोककर उसी में बैठे रहें. वाहन किसी खुली जगह पर खड़ी करें ताकि आपके साथ आपकी गाड़ी को भी कोई नुकसान ना हो. यह भी पढ़ें:- यूरीन बॉटल, एके-47, कुरान…. हमास की 120 फीट लंबी टनल में IDF को क्‍या मिला, 6 इजरायली यहीं उतारे गए मौत के घाट 7. भूकंप बहुत तेज आने के कारण आप या आपके परिवार का कोई सदस्य मलबे के ढेर में दब गया है तो हिले-डुलें नहीं और ना ही वहां मौजूद किसी चीज को हटाकर खुद से बाहर आने की कोशिश करें. 8. अपने पास घर में हर समय आपदा राहत किट (disaster relief kit) एक बॉक्स में तैयार करके रखें. 9. घर के सभी बिजली स्विच, गैस, लाइट आदि को बंद कर दें. ये दुर्घटना का कारण बन सकते हैं. भूकंप आने पर क्‍या ना करें? 1. यदि आप ऊंची इमारतों में रहते हैं तो नीचे जाने के लिए लिफ्ट ना लें. भूकंप रुकने तक घर में ही रहें. जल्दबाजी में भागने से कोई दुर्घटना हो सकती है. 2. भूलकर भी घर के दरवाजों, खिड़की के पास ना खड़े हों. खासकर शीशे की खिड़कियां, दरवाजों से दूर ही रहें. इनके टूटने का खतरा रहता है. 3. भूकंप के झटके बंद हो जाएं तो तुरंत घर की खिड़कियों, दरवाजों को ना खोलें. कई बार ये झटकों से क्रैक हो जाते हैं, जो पता नहीं चलता है. 4. घर के किसी भी बिजली के सामान को ना चलाएं. स्विच बोर्ड को ऑन-ऑफ ना करते रहें. Tags: Earthquake NewsFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 13:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed