हॉटलाइन पर भारत ने फिर उठाया LoC फायरिंग का मुद्दा DGMO ऑफिस के बीच हुई बात
INDIA PAK DGMO TALK: पाकिस्तान भारत से इतना डरा हुआ है कि LoC पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने में जुटा है. भारत हमेशा से सीज फायर का का सम्मान करता रहा है. पाकिस्तान ने कभी सीजफायर का पालन नहीं किया. भारत ने हमेशा उसी के अंदाज में ही जवाब दिया. पहले तो आतंकियों की घुसबैठ के मद्देनजर लाइन ऑफ कंट्रोल पर फायरिंग की जाती थी. अब जो फायरिंग की जा रही है वह है भारतीय सेना के किसी एक्शन का डर है.
