Nainital: कारगिल शहीद के नाम पर है ये सड़क फिर भी 10 साल से परेशान हैं ग्रामीण जानें वजह

Balwant Singh Motor Marg Nainital: कारगिल शहीद बलवंत सिंह मोटर मार्ग नैनीताल में गरमपानी से बेतालघाट को जोड़ने वाली मुख्‍य सड़क है. यह सड़क पिछले 10 साल से खस्ताहाल है.

Nainital: कारगिल शहीद के नाम पर है ये सड़क फिर भी 10 साल से परेशान हैं ग्रामीण जानें वजह
रिपोर्ट: हिमांशु जोशी नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल में गरमपानी से बेतालघाट को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग कारगिल शहीद बलवंत सिंह मोटर मार्ग (Balwant Singh Motor Marg Nainital) की हालत पिछले 10 वर्षों से खस्ताहाल है. इस सड़क पर अक्सर कोई न कोई हादसा होता ही रहता है. सड़क बनाने की मांग को लेकर बीते हफ्ते बेतालेश्वर समिति के अध्यक्ष राहुल अरोड़ा और ग्रामीणों ने मिलकर एक दिन का अनशन भी किया था. बेतालेश्वर समिति के अध्यक्ष राहुल अरोड़ा ने बताया कि कारगिल शहीद बलवंत सिंह मोटर मार्ग की हालत बेहद खराब हो गई है. सड़क खस्ता होने की वजह से बेतालघाट की जीवन रेखा कही जाने वाली इस सड़क पर आवागमन लगभग बंद ही हो गया है. इस सड़क से क्षेत्र के लगभग दो दर्जन से भी ज्यादा गांव के किसान खेती-बाड़ी से जुड़े हैं. सड़क खराब होने की वजह से काश्तकार यहां होने वाली फसल को मंडी तक नहीं पहुंचा पाते हैं. राहुल अरोड़ा ने आगे कहा कि नैनीताल के साथ ही अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जाने वाले यात्री भी इस रास्ते से ही होकर जाते हैं. वर्तमान स्थिति के मुताबिक, इस सड़क में काफी बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं. इस वजह से यहां से गुजरने वाले वाहनों को काफी मुश्किल होती है. वर्तमान में केवल भारी वाहनों का ही आवागमन यहां से हो रहा है. बेतालघाट के लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही इस सड़क को लेकर सुनवाई नहीं होगी, तो वे लोग फिर अनशन पर बैठेंगे और सड़क की मांग पूरी न होने तक उनका धरना जारी रहेगा. साथ ही इस मार्ग की समस्या को लेकर कोर्ट की शरण भी ली जाएगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Kargil war, Nainital news, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 11:51 IST