पिथौरागढ़: इस दिन धरती पर अवतरित होते हैं बारिश के देवता मोष्टा मोस्टमानू मेले की तैयारी शुरू

मोस्टमानु मेला समिति के सदस्य और मंदिर के पुजारी एनडी कांडपाल के मुताबिक 31 अगस्त से शुरू हो रहे मोस्टमानू मेले में 1 सितंबर को मोष्टा देवता का डोला निकाला जाएगा.

पिथौरागढ़: इस दिन धरती पर अवतरित होते हैं बारिश के देवता मोष्टा मोस्टमानू मेले की तैयारी शुरू
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी पिथौरागढ़. उत्तराखंड को देवभूमि बनाता है यहां पहाड़ों में जीवंत देवताओं का वास और सभ्यता. यहां के लोग देवताओं की आराधना करते हैं और देवतागण धरती पर अवतरित होकर अपनी प्रजा को आशीर्वाद भी देते हैं, जो यहां होने वाले धार्मिक मेलों और आयोजनों में देखा जा सकता है. पिथौरागढ़ में ऐसा ही एक आयोजन है मोस्टमानू मेला, जहां पर आप ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा और देवता के अवतरित होने का अनूठा दृश्य देख सकते हैं. पिथौरागढ़ जिले का सुप्रसिद्ध मोस्टमानू मेला 31 अगस्त से शुरू होने जा रहा है, जो कि पिथौरागढ़ से 7 किलोमीटर की दूरी पर चंडाक से छेड़ा जाने वाली सड़क पर स्थित मोस्टमानु मंदिर में होता है. यहां मोष्टा देवता की पूजा की जाती है, जिन्हें बारिश का देवता माना जाता है. यहां के लोग अपने खेतों में उन्नत फसल के लिए मोष्टा देवता की आराधना करते हैं और ऐसा भी माना जाता है कि मोष्टा देवता इस क्षेत्र में आपदा से लोगों की रक्षा करते हैं. स्थानीय निवासी और संस्कृति के जानकार जुगल किशोर पाण्डे ने इस मेले की मान्यताओं के बारे में बताया कि पहाड़ों में मेले अपना एक अलग ही महत्व रखते हैं. लोक संस्कृति की पहचान और धार्मिक मान्यताओं का प्रमाण मोस्टमानू मेले का इंतजार लोगों को साल भर से रहता है, जो यहां सदियों से मनाया जा रहा है. इस बार यह बहुत खास होने जा रहा है क्योंकि कोरोना के कारण इसका आयोजन भव्य रूप से नहीं हो पाया था लेकिन इस बार यह पूरे 3 दिन का होने जा रहा है. मोस्टमानू मेला समिति के सदस्य और मंदिर के पुजारी एनडी कांडपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 31 अगस्त से शुरू हो रहे मोस्टमानू मेले में 1 सितंबर को मोष्टा देवता का डोला निकाला जाएगा, जोकि इस मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र है. इस दिन बारिश के देवता स्वयं धरती पर अवतरित होते हैं. उनका आशीर्वाद लेने के लिए लोग दूर दूर से यहां पहुंचते हैं, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Pithoragarh district, Pithoragarh newsFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 17:30 IST