Viral Video: 42 साल बाद पोते के साथ फिल्म देखने गए दादाजी रिएक्शन इंटनेट पर हो गया वायरल
Viral Video: 42 साल बाद पोते के साथ फिल्म देखने गए दादाजी रिएक्शन इंटनेट पर हो गया वायरल
वीडियो के साथ दीपक ने कैप्शन में लिखा, "आप अपने दादाजी के साथ थिएटर जा रहे हैं. मेरे दादाजी पिछली बार थिएटर में 1980 में गए थे." इस वीडियो को शेयर करने के बाद से 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं.
नई दिल्ली. उम्र के एक पड़ाव के बाद जब हम बूढ़े होते हैं और दादा या दादी बनते हैं, तो पोते-पोतियां ही खुशी का असली ठिकाना होते हैं. बुजुर्ग अपने बच्चों के बच्चों को देखकर बाकी जिंदगी जीते हैं. ऐसा ही एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. एक शख्स अपने दादा (grandfather) के साथ मूवी देखने थिएटर गया. दादा पूरे 42 साल बाद सिनेमाघर गए थे. थियेटर में फिल्म देखने पर उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को डॉक्टर दीपक अंजना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. 45 सेकेंड की क्लिप में पारंपरिक कुर्ता और धोती पहने दीपक के दादाजी को देखा जा सकता है. वो एस्केलेटर का इस्तेमाल करते हुए ऊपर जा रहे हैं. इसके बाद दोनों फिल्म देखने थिएटर गए. इस दौरान दादा कुछ देर वहां टहल भी रहे थे.
पहले आप ये वीडियो देखिए:- View this post on Instagram
A post shared by Dr Deepak Anjn️a (MBBS) (@dr_.deepak)
वीडियो के साथ दीपक ने कैप्शन में लिखा, “आप अपने दादाजी के साथ थिएटर जा रहे हैं. मेरे दादाजी पिछली बार थिएटर में 1980 में गए थे.” इस वीडियो को शेयर करने के बाद से 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, “दिल को छू लेने वाला और जबरदस्त.” दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “ये तो बहुत प्यारा है!” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”अपने दादाजी को मेरा प्यार दो.” तीसरे यूजर ने लिखा, “भाई वीडियो अच्छा था, लेकिन अक्षय कुमार की फिल्म देखना गलत फैसला था.”
वीडियो के क्लिप को देखकर समझा जा सकता है कि दीपक और उनके दादाजी ने अक्षय कुमार की नई फिल्म रक्षाबंधन देखी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Most viral video, Social mediaFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 17:30 IST