मेरठ: ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने वाली महिलाएं हो जाएं सावधान वर्ना बिगड़ सकती है स्किन
मेरठ: ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने वाली महिलाएं हो जाएं सावधान वर्ना बिगड़ सकती है स्किन
बाजार में आजकल नकली ब्यूटी प्रोडक्ट्स की भरमार है. इसका खुलासा यूपी के मेरठ शहर में हुआ है जहां बड़ी मात्रा में नकली सौंदर्य से संबंधित प्रोडक्ट्स पाए गए हैं. इसलिए त्वचा विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि जो भी महिलाएं स्किन से संबंधित प्रोडक्ट का उपयोग करती हैं, वो इसका कम इस्तेमाल करें. कुछ देर की सुंदरता महिलाओं की स्किन को खराब कर सकती है.
रिपोर्ट- विशाल भटनागर, मेरठ
मेरठ. अगर आप सुंदर दिखने की चाहत में विभिन्न प्रकार के सौंदर्य प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं तो आपको विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. क्योंकि, खूबसूरती की ललक कहीं आपकी त्वचा के लिए बड़ी समस्या खड़ी न कर दे. दरअसल बाजार में आजकल नकली ब्यूटी प्रोडक्ट्स की भरमार है. इसका खुलासा उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में हुआ है जहां बड़ी मात्रा में नकली सौंदर्य से संबंधित प्रोडक्ट्स पाए गए हैं.
लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में कार्यरत स्किन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सौम्या का कहना है कि जो भी महिलाएं स्किन से संबंधित प्रोडक्ट का उपयोग करती हैं, वो इसका कम इस्तेमाल करें. कुछ देर की सुंदरता महिलाओं की स्किन को खराब कर सकती है. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 400 मरीजों की ओपीडी होती है जिसमें अधिकांश महिलाएं स्किन प्रॉब्लम को लेकर आती हैं. इनमें से अधिकतर महिलाएं पहले ही विभिन्न प्रकार क्रीम और अन्य प्रकार के साबुन का उपयोग कर लेती हैं जिसके कारण उनकी स्किन पूरी तरह से झुलस जाती है.
गर्भवती महिलाएं रखें खास ध्यान
वहीं, मेडिकल कॉलेज स्त्री व प्रसूति विभाग की अध्यक्ष डॉ. उर्मिला कार्या का कहना है कि जो भी गर्भवती महिलाएं पारिवारिक पार्टियों में जाती हैं. अगर वो अपनी स्किन पर विभिन्न प्रकार की क्रीम या अन्य प्रोडक्ट का उपयोग कर रही हैं तो वो ऐसा न करें. क्योंकि इस दौरान हार्मोन में बदलाव होने की वजह से चेहरे पर झाइयां और मुहांसों जैसी समस्या देखने को मिलती है जो बाद में खुद ही ठीक हो जाती है. कई बार महिलाएं इन्हें ठीक करने के लिए केमिकल आधारित प्रोडक्ट का उपयोग कर लेती हैं, इससे उनकी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Beauty parlor, Cosmetics, Meerut news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 18:30 IST