Morbi Assembly Election 2022: मोरबी व‍िधानसभा सीट भाजपा का गढ पि‍छले चुनाव में 37 साल बाद हुई थी कांग्रेस की वापसी

Morbi Assembly Election: मोरबी व‍िधानसभा सीट (Morbi Assembly Seat) भाजपा का गढ़ मानी जाती है. भाजपा ने इस सीट पर 1980 से 2020 तक हुए 10 चुनाव व उप-चुनाव में से 7 पर फतह हास‍िल की है. कांग्रेस स‍िर्फ 1980 और 2017 के व‍िधानसभा चुनाव ही जीत पाई है. और 2020 में हुए उप-चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट को गंवा द‍िया था और भाजपा ने इस पर जीत दर्ज की थी.

Morbi Assembly Election 2022: मोरबी व‍िधानसभा सीट भाजपा का गढ पि‍छले चुनाव में 37 साल बाद हुई थी कांग्रेस की वापसी
हाइलाइट्स2017 के चुनावों में 37 साल के लंबे अंतराल के बाद जीती थी सीट2020 के उप-चुनाव में कांग्रेस के हाथ स‍े फ‍िसलकर भाजपा के पास गई इस सीट पर सबसे ज्‍यादा भाजपा का रहा है कब्‍जा मोरबी. गुजरात की मोरबी व‍िधानसभा सीट (Morbi Assembly Seat) भाजपा का गढ़ मानी जाती है. भाजपा ने इस सीट पर 1980 से 2020 तक हुए 10 चुनाव व उप-चुनाव में से 7 पर फतह हास‍िल की है. कांग्रेस स‍िर्फ 1980 और 2017 के व‍िधानसभा चुनाव ही जीत पाई है. और 2020 में हुए उप-चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट को गंवा द‍िया था और भाजपा ने इस पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद अब एक बार फ‍िर इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा दोनों के बीच कड़ा मुकाबला होने जा रहा है. हालांक‍ि इस बार इन दोनों पार्ट‍ियों के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी चुनावी दंगल में मजबूती के साथ उतरी हुई है. इसके चलते मुकाबला त्र‍िकोणीय होने की प्रबल संभावना है. गुजरात की मोरबी विधानसभा सीट से 2017 का चुनाव कांग्रेस के ब्रिजेस मेरजा ने जीता था. उन्‍होंने इस चुनाव में 89,396 वोट यानी 48.72 फीसदी मत हास‍िल कर अपने न‍िकट प्रत‍िद्धंदी भाजपा के अ‍मृतिया कांतीलाल शीवलाल को 3,419 मतों से श‍िकस्‍त दी थी. शीवलाल को 85,977 वोट प्राप्‍त हुए थे जोक‍ि कुल मत प्रत‍िशत 46.86% था. लेक‍िन इस सीट पर 2020 में हुए उप-चुनाव में यह कांग्रेस से ख‍िसकर भाजपा के पास चली गई. हिमाचल चुनाव के लिए BJP नेताओं ने सुझाए उम्मीदवार, कल दिल्ली में तय होंगे नाम साल 2020 के उप-चुनाव में भाजपा की उषा सिरोही ने कांग्रेस के सुशील चौधरी को हरा कर सीट पर कब्‍जा क‍िया. भाजपा की स‍िरोही को 64,711 यानी 45.14 फीसदी वोट पड़े थे जबक‍ि कांग्रेस के चौधरी को दूसरे स्‍थान पर रहते हुए 60,062 यानी 41.90 फीसदी वोट हास‍िल हुए थे. इसके चलते उप-चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को इस सीट पर 4,649 अंतराल से श‍िकस्‍त देने में कामयाब‍ी हास‍िल की थी. इस सीट पर अब तक हुए चुनावों की बात करें तो यहां पर भाजपा और कांग्रेस के अलावा न‍िर्दलीय ने भी जीत दर्ज की हैं. हालांक‍ि 1962 का चुनाव कांग्रेस के गोकलदास दोसाभाई परमार ने जीता था, उनके सामने न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी ऋतुभाई उकाभाई पटेल थे ज‍िनको भाजपा ने 5,588 मतों के अंतराल से हराया था. इसके बाद 1967 को चुनाव एसडब्‍लूए के वी वी मेहता ने जीता था. इसके बाद कांग्रेस ने 1972, 1975 और 1980 के तीन चुनाव लगातार जीते थे. लेक‍िन कांग्रेस इस सीट पर 37 साल के लंबे समय तक जीत दर्ज करने में नाकामयाब रही. और 2017 के चुनावों में इस लंबे अंतराल के बाद जीत हास‍िल हो पाई थी. गुजरात के अगर कुल वोटरों की बात की जाए तो यहां इनकी संख्‍या 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. कच्‍छ ज‍िला और लोकसभा के अंतर्गत आने वाली मोरबी व‍िधानसभा सीट (Morbi Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 2,86,686 है. इनमें से 1,48,695 पुरूष और 1,37,988 मह‍िला मतदाता हैं. कच्‍छ संसदीय क्षेत्र की व‍िधानसभा है मोरबी मोरबी व‍िधानसभा सीट कच्‍छ ज‍िला व लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस संसदीय सीट पर 2019 का लोकसभा चुनाव भाजपा के चावड़ा विनोद लखमशी ने जीता था. उन्‍होंने कांग्रेस के नरेश नारनभाई महेश्वरी को 3,05,513 से हराकर जीत दर्ज की थी. लखमशी ने 6,37,034 वोट हास‍िल क‍िए तो महेश्वरी को स‍िर्फ 3,31,521 वोट ही प्राप्‍त हुए थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly elections, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 12:54 IST