Vav Assembly Election 2022: वाव व‍िधानसभा सीट पर सबसे ज्‍यादा कांग्रेस ने जीते चुनाव क्‍या इस बार कायम रहेगा वर्चस्‍व या खिलेगा कमल

Vav Assembly Election: बनासकांठा ज‍िले (Babaskantha District) और संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत वाव व‍िधानसभा सीट पर 2017 का व‍िधानसभा चुनाव कांग्रेस की ठाकोर गेनीबेन नगाजी ने जीता था. गेनीबेन ने अपने न‍िकट प्रत‍ि‍द्धंदी भाजपा के चौधरी शंकरभाई लगधीरभाई को 6,655 वोटों के मार्जिन से हराया था. ले‍क‍िन इस सीट पर क‍िस पार्टी को कब्‍जा होगा, यह आने वाले समय में क्षेत्र की जनता तय करेगी.

Vav Assembly Election 2022: वाव व‍िधानसभा सीट पर सबसे ज्‍यादा कांग्रेस ने जीते चुनाव क्‍या इस बार कायम रहेगा वर्चस्‍व या खिलेगा कमल
हाइलाइट्सकांग्रेस ने 1972, 1975, 1980, 1985 के सभी चुनाव लगातार जीतेभाजपा ने इस सीट पर पहली बार 2007 में जीता था चुनाव ठाकोर और चौधरी समुदाय का ज्‍यादा दबदबा वाव. गुजरात की 182 सीटों पर साल के आखिर में चुनाव होने जा रहे हैं. इसको लेकर सभी पार्ट‍ियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी हुई है. ताबड़तोड़ रैल‍ियां और जनसभाएं की जा रही हैं. ऐसे में सत्‍तारूढ दल पुन: वापसी की कोश‍िश में जुटा है तो व‍िपक्षी पार्ट‍ियां सत्‍तारूढ दल को बाहर कर रास्‍ता द‍िखाने के हरसंभव प्रयासों में जुटी हैं. ऐसी एक वाव व‍िधानसभा सीट (Vav Assembly Seat) है जोक‍ि बनासकांठा ज‍िले (Babaskantha District) और संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस पर सबसे ज्‍यादा चुनाव कांग्रेस ने जीता है. 2017 का व‍िधानसभा चुनाव भी कांग्रेस की ठाकोर गेनीबेन नगाजी ने जीता था. गेनीबेन ने अपने न‍िकट प्रत‍ि‍द्धंदी भाजपा के सीट‍िंग व‍िधायक चौधरी शंकरभाई लगधीरभाई को 6,655 वोटों के मार्जिन से हराया था. ले‍क‍िन इस सीट पर क‍िस पार्टी को इस बार कब्‍जा होगा, यह आने वाले समय में क्षेत्र की जनता ही तय करेगी. वोटिंग के नाम पर दफ्तर से छुट्टी लेने वाले कर्मचारियों की खैर नहीं; गुजरात में चुनाव आयोग ने लिया यह बड़ा फैसला वाव विधानसभा सीट पर 2017 के चुनावों की बात करें तो कांग्रेस की ठाकोर गेनीबेन नगाजी को 102,328 यानी 49 फीसदी वोट हास‍िल हुए थे जबक‍ि भाजपा के चौधरी शंकरभाई लगधीरभाई को दूसरे स्थान पर रहते हुए 95,673 यानी 45.82 प्रत‍िशत मत प्राप्‍त हुए थे. गेनीबेन ने चौधरी को 6,655 मतों से श‍िकस्‍त दी थी. वहीं, 2012 के चुनाव की बात करें तो भाजपा के शंकरभाई लगधीरभाई पटेल को 72,640 वोट हा‍स‍िल हुए थे. कांग्रेस की ठाकुर गेनीबेन नागजी ने दूसरे नंबर पर रहते हुए 60,729 मत प्राप्‍त क‍िए थे. शंकरभाई ने गनीबेन को 11,911 मतों के अंतराल से हरा द‍िया था. इस बीच देखा जाए तो बनासकांठा ज‍िला लोगों के पशुपालन के ल‍िये ज्‍यादा चर्च‍ित माना जाता है. गुजरात में दूध के सबसे ज्‍यादा उत्‍पादन के ल‍िए बनासडेरी प्रस‍िद्ध है. वाव व‍िधानसभा सीट परअनुसूच‍ित जात‍ि के वोटरों की संख्‍या ज्‍यादा बताई जाती है. इस सीट पर ठाकोर और चौधरी कम्‍युन‍िटी के वोटरों का ज्‍यादा वर्चस्‍व माना जाता है. इसके अत‍िर‍िक्‍त रबारी, मालधानी समुदाय के लोगों को भी अच्‍छा खासा प्रभाव है. BJP, कांग्रेस के कब्‍जे वाली सीट इस सीट पर ज्‍यादातर भाजपा और कांग्रेस का कब्‍जा रहा है. हालांक‍ि न‍िर्दलीय प्रत्‍याश‍ियों ने भी जीत दर्ज की है. 1967 का चुनाव एसडब्‍लूए के जे पी परमार ने जीता था. वहीं, 1972, 1975, 1980, 1985 के सभी चुनाव लगातार कांग्रेस ने जीते. साल 1990 का जनता दल और 1995 में न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी ने जीत दर्ज की. 1998 और 2002 के चुनाव भी कांग्रेस ने जीत और 2007 व 2012 का चुनाव भाजपा के पक्ष में रहा. इस सीट पर कांग्रेस ने 1967 से अब तक 7 चुनावों में जीत दर्ज की है. संसदीय सीट पर भी भाजपा काब‍िज वाव विधानसभा सीट बनासकांठा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस सीट पर 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के परबतभाई सवभाई पटेल ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के पार्थीभाई गलबाभाई भटोल को 3,68,296 मतों के अंतराल से श‍िकस्‍त देकर जीत दर्ज की थी. इस सीट पर 2014 का चुनाव भी भाजपा के चौधरी हरिभाई पार्थीभाई ने 2,02,334 मतों के अंतर से जीता था. व‍िधानसभा में मतदाताओं की संख्‍या तीन लाख से ज्‍यादा गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. बनासकांठा ज‍िला और लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली वाव व‍िधानसभा सीट (Vav Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 3,02,019 है. इनमें से 1,57,819 पुरूष और 1,44,199 मह‍िला मतदाता हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 12:55 IST