Noida की दो बड़ी योजनाओं के लिए 29 को खुलेंगे टेंडर जानें पूरी डिटेल
Noida की दो बड़ी योजनाओं के लिए 29 को खुलेंगे टेंडर जानें पूरी डिटेल
पर्यावरण (Environment) को देखते हुए शहर में ई-साइकिल के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है. इसी के चलते नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) की कोशिश है कि ई-साइकिल जल्द से जल्द शुरू हो जाए. ई-साइकिल की शुरुआत शहर में बने 62 ई-साइकिल स्टैंड (डॉकिंग स्टेशन) से होगी. 620 ई-साइकिल से इस योजना की शुरुआत हो रही है. साइकिल के किराए और स्टैंड पर लगने वाले विज्ञापन (Advertisement) से कंपनी की इनकम होगी. ऐप (App) की मदद से साइकिल लॉक और अनलॉक होगी.
नोएडा. सरफेस पार्किंग (Surface Parking) और मेन रोड, मेट्रो स्टेशन (Metro Station) से मॉल, बाजार, सर्विस रोड और सरकारी ऑफिस तक आने-जाने के लिए अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट (Public Transport) की राह नहीं तकनी होगी. नोएडा के 11 सेक्टर में सरफेस पार्किंग और 62 जगहों पर ई-साइकिल का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. दोनों बड़ी योजनाओं के लिए नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) 29 जुलाई को टेंडर खोलने जा रही है. यह चौथा मौका होगा जब ई-साइकिल (E-Cycle) की शुरुआत करने के लिए टेंडर मांगे गए हैं. नोएडा के क्लस्टर-6 और 8 में पार्किंग के लिए टेंडर खोले जाएंगे.
नोएडा में किराए पर आप ऐसे ले सकेंगे ई-साइकिल
नोएडा अथॉरिटी के अफसरों की मानें तो ई-साइकिल की रफ्तार 25 किमी प्रति घंटा तक होगी. बैट्री निकालने के बाद साइकिल का वजन 60 किलो से ज्यादा नहीं होगा. उपभोक्ता ऐप के जरिए ई-साइकिल की सेवा किसी भी वक्त ली जा सकेगी. लेकिन इसके लिए पहले केवाईसी करानी होगी. इसके बाद डॉकिंग स्टेशन पर ऐप की मदद से साइकिल ऑन होगी. इतना ही नहीं डॉकिंग स्टेशन पर वापस आने के बाद साइकिल अपने आप लॉक भी हो जाएगी. ई-साइकिल की सेवा पूरे हफ्ते सुबह 5 से रात 11 बजे तक मिलेगी.
नोएडा में यहां से किराए पर ले सकते हैं ई-साइकिल
नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर-2 एसबीआई बैंक, सेक्टर-3 भूमिगत वाहन पार्किंग, सेक्टर-6 प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-12 जेड ब्लाक मार्केट, सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-16 ए एपीजे स्कूल, सेक्टर-18 बहुमंजिला पार्किंग, सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-20 प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-21 ए नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-25 मार्केट, सेक्टर-29 गंगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स, सेक्टर-29 ब्रह्मपुत्र मार्केट, सेक्टर-30 जिला चाइल्ड अस्पताल के पास मिलेंगी.
Yamuna Expressway के किनारे 4 स्टेशन पर मिलेगा सभी तरह का ईंधन, जानें प्लान
वहीं दूसरी ओर सेक्टर-33 एआरटीओ ऑफिस, सेक्टर-38 ए बॉटेनिकल गार्डन बस डिपो, सेक्टर-38 ए बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-39 सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-39 जिला संयुक्त अस्पताल, सेक्टर-44 महामाया स्कूल सेक्टर-50 मार्केट, सेक्टर-52 मार्केट की अंदरूनी सड़क, सेक्टर-57 एयरटेल ऑफिस, सेक्टर-58 पुलिस चौकी, सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-60 एवीपी रोड, सेक्टर-62 टॉट मॉल मार्केट, सेक्टर-62 बी ब्लॉक मार्केट, सेक्टर-62 सैमसंग बिल्डिंग आदि जगहों पर डॉकिंग स्टेशन बनाए गए हैं.
जानें कहां-कहां बनेगी सरफेस पार्किंग
नोएडा के क्लस्टर-2-6 और 8 में पार्किंग की किल्लत को देखते हुए सरफेस पार्किंग के टेंडर निकाले गए हैं. पार्किंग चलाने के लिए ठेकेदारों से रेट लिए जा रहे हैं. ई-साइकिल के साथ ही सरफेस पार्किंग का भी 29 जुलाई को टेंडर खोला जाएगा. नोएडा अथॉरिटी के अफसरों का कहना है कि क्लस्टर-6 स्थित वर्क सर्किल-7 के सेक्टर-80, क्लस्टर-8 के सेक्टर-74, 75, 76, 77, 78, 79, 94, 104 और 120, क्लस्टर-2 के सेक्टर-62 में सरफेस पार्किंग के लिए टेंडर जारी किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Car Parking New Rules, Electric Bicycles, Global Tender, Noida AuthorityFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 15:00 IST