हार्ट से लेकर लंग ट्रांसप्लांट तक गुरुग्राम नहीं जाना पड़ेगा अब नोएडा में

मेदांता मेड‍िस‍िटी गुरुग्राम का ही नया अस्‍पताल मेदांता सुपर स्‍पेशल‍िटी अस्‍पताल अब नोएडा के सेक्‍टर 50 में खुल गया है. यह पूरी तरह फंक्‍शनल भी हो गया है. यहां हार्ट से लेकर पल्‍मोनरी, न्‍यूरो और ऑर्थो संबंधी बीमार‍ि‍यों का इलाज कराया जा सकता है. साथ ही सभी तरह के ट्रांसप्‍लांट भी क‍िए जा रहे हैं.

हार्ट से लेकर लंग ट्रांसप्लांट तक गुरुग्राम नहीं जाना पड़ेगा अब नोएडा में